-
सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वक्त #LightUpDiya और फ्लेम ट्रेंड कर रहा है। (Photo: Pexels)
-
दरअसल, हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आए हैं। उन्हें 21 दिनों की फरलो मिली है और इतनी दिनों तक सिरसा डेरे में रहेंगे।
-
गुरमीत राम रहीम ने दिया जलाने का अभियान चलाया है जिसमें काफी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और सुबह-शाम अपने घरों में तेल का दीपक जला रहे हैं। (Photo: Pexels)
-
ऐसा दावा किया जा रहा है कि घर में दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया मर जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है। (Photo: Pexels)
-
हिंदू धर्म में दीपक जलाने का बेहद ही खास महत्व है। प्राचीन समय से ही पूजा-पाठ के साथ ही किसी भी काम के करने से पहले दीपक जलाया जाता है। (Photo: Pexels)
-
दीपक जलाने को लेकर संस्कृत में एक श्लोक भी है जो काफी प्राचीन है:
दीपं ज्योति परम् ज्योति, दीप ज्योतिर्जनार्दन:। दीपो हरतु मे पापम् , दीपज्योतिर्नमोस्तुते।। शुभम् करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन सम्पदा शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपज्योति नमोस्तुते।। (Photo: Pexels) घर में सुबह-शाम रोज दिया जलाने का धार्मिक महत्व -
इसका अर्थ हुआ कि, दीपक की ज्योति परम ज्योति (ईश्वर की रोशनी) है। यह दीपक स्वयं भगवान जनार्दन यानी विष्णु का प्रतीक है। यह दीपक मेरे सारे पापों का नाश करे। मैं इस दीपज्योति को नमन करता हूँ। (Photo: Pexels)
-
यह दीपक शुभता और कल्याण करता है, स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्रदान करता है। यह शत्रुओं की बुद्धि का विनाश करता है। मैं उस दीपज्योति को नमस्कार करता हूं। (Photo: Pexels)
-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रोज शाम में घर के मुख्य द्वार के पास दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। इसके साथ ही ये शुभ और मंगल का कारक है। साथ ही वातावरण शुद्ध होता है। (Photo: Pexels)
-
क्या कहता है विज्ञान
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के नजरिए से देखें तो सरसों के तेल में मैग्नीशियम, ट्राइग्लिसराइड और एलाइल आइसो थायोसाइनेट होता है। (Photo: Pexels) -
जब एलाइल जलता है तो वो कीट-पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करता है और लौ की चपेट में आने से वे जल जाते हैं। वहीं, मैग्नीशियम हवा में मौजूद सल्फर और कार्बन के आक्साइड के साथ क्रिया कर सल्फेट और कार्बोनेट बनाता है जिससे हवा के विषैले तत्व मर जाते हैं। (Photo: Pexels)
-
सरसों के तेल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनमें हवा में मौजूद हानिकारक कणों, कीट-पतंगे और रेगाणुओं को मारने की शक्ति होती है। (Photo: Pexels)
-
घी का दीपक
गाय की घी से दीपक जलाने की भी परंपरा काफी प्राचीन है। इसके पीछे वैज्ञानिकी कारण यह है कि गाय के घी में रोगाणुओं को मारने की क्षमता होती है। ये आसपास के वातावरण को शुद्ध करता है। हवा हल्की होती है जिससे सांस लेने में आसानी हो जाती है। (Photo: Pexels) पूजा में सारे भगवान की आरती करनी चाहिए या किसी एक की? जान लें वरना नहीं मिलेगा कोई फल
