दीपक को शुभ, मंगल और कल्याण का कारक बताया गया है।
हिंदू धर्म में दीपक जलाने का बेहद ही खास महत्व है। प्राचीन समय से ही पूजा-पाठ के साथ ही किसी भी काम के करने से पहले दीपक जलाया जाता है।
आइए जानते हैं दीपक जलाने से घर से कौन-कौन सी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
मान्यताओं के अनुसार घर में दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
इसके साथ ही घर में दीपक जलाने से वातावरण भी शुद्ध होता है और बैक्टीरिया मर जाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में नियमित दीपक जलाया जाता है वहां पर सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है।
ये भी मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर नियमित रूप से शाम को दिया जलाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में नियमित रूप से दीपक प्रज्वलित होता है वहां से दरिद्रता का नाश होता है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है।