-
क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुकी Labubu Doll की शुरुआत एक साधारण स्केचबुक से हुई थी? हांगकांग में जन्मे कलाकार Kasing Lung की कलम से निकला ये किरदार आज एक ग्लोबल पॉप-कल्चर सेंसेशन बन चुका है, और इसकी बदौलत Pop Mart के फाउंडर Wang Ning अब चीन के टॉप 10 अरबपतियों में शामिल हो गए हैं। (Photo Source: Forbes)
-
कैसे बना एक स्केच, करोड़ों की डॉल?
Labubu एक छोटा सा एल्फ जैसा कैरेक्टर है, जो Kasing Lung की किताबों की सीरीज The Monsters से लिया गया है। (Photo Source: popmart/instaram) -
नॉर्डिक फेयरी टेल्स से प्रेरित इस कैरेक्टर को Wang Ning की कंपनी Pop Mart ने 3D रूप में पेश किया, और फिर ये क्यूट-से मगर शरारती दिखने वाले ब्लाइंड-बॉक्स टॉयज के रूप में मार्केट में उतारे गए। (Photo Source: Forbes)
-
देखते ही देखते इन डॉल्स ने एशिया, यूरोप और अमेरिका में तहलका मचा दिया। (Photo Source: popmart/instaram)
-
Wang Ning की दौलत में जबरदस्त उछाल
2024 में Wang Ning की कुल संपत्ति करीब $7.59 बिलियन थी, जो सिर्फ एक साल में $22.1 बिलियन (करीब ₹1.84 लाख करोड़) तक पहुंच गई है। (Photo Source: Forbes) -
फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, अब वह चीन के 10वें सबसे अमीर इंसान हैं और सबसे कम उम्र (38 वर्ष) के टॉप-10 अरबपति भी बन चुके हैं। (Photo Source: popmart/instaram)
-
एक Labubu डॉल की कीमत ₹1.2 करोड़!
Labubu Dolls के दीवानों की कमी नहीं है। हाल ही में बीजिंग में एक ह्यूमन-साइज Labubu डॉल की नीलामी में इसकी कीमत 1.08 मिलियन युआन ($150,275 यानी ₹1.2 करोड़) तक पहुंच गई। (Photo Source: Forbes) -
सेलिब्रिटी पॉपुलैरिटी ने दिया बूस्ट
Labubu की लोकप्रियता तब और बढ़ी जब K-pop ग्रुप Blackpink की मेंबर Lisa को इसके साथ देखा गया। इसके बाद Kim Kardashian, Rihanna, Dua Lipa जैसे इंटरनेशनल स्टार्स ने भी इसे सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया, जिससे इसकी डिमांड और भी बढ़ गई। (Photo Source: popmart/instaram) -
Pop Mart का बिजनेस मॉडल
Pop Mart का मुख्य बिजनेस मॉडल ‘ब्लाइंड बॉक्स’ है, जिसमें ग्राहकों को पता नहीं होता कि उन्हें कौन-सी डॉल मिलेगी। यह सरप्राइज एलिमेंट ग्राहकों को बार-बार खरीदने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा कंपनी समय-समय पर लिमिटेड एडिशन वर्जन निकालती है, जिनकी मार्केट वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है। (Photo Source: Forbes)
(यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी खुद से बात की है? जानिए सेल्फ-टॉक का साइंस और इसके फायदे)