-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां आज आखिरी दिन पीएम मोदी ने अप्रवासी भारतीयों के समुदाय को संबोधित किया। इस समारोह में अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन..’ गाया। (Photo: ANI)
-
इसके बाद, उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री का ‘नमस्ते’ के साथ स्वागत किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उससे उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी बल्कि भारतीयों के दिलों में भी जगह बना ली है। (Source: @marymillben/instagram)
-
दरअसल, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के पैर छू लिए और उनसे आशीर्वाद मांगा। पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेने वाली इस सिंगर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। (Source: @marymillben/instagram)
-
ईसाई परिवार में पैदा हुई मैरी मिलबेन ओक्लाहोमा सिटी में पली-बढ़ी है। उन्होंने यही के वाइल्डवुड क्रिश्चियन चर्च में महज पांच साल की उम्र से ही गाना शुरू किया था। (Source: @marymillben/instagram)
-
बता दें, 38 साल की मैरी एक मशहूर अफ्रीकी अमेरिकी हॉलीवुड स्टार और सिंगर हैं। वह भारतीय राष्ट्रगान और ‘ओम जय जगदीश’ गाने को लेकर भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। (Source: @marymillben/instagram)
-
दीवाली के मौके पर मैरी द्वारा गाया गया विष्णु भगवान की आरती ‘ओम जय जगदीश हरे’ काफी फेमस हुआ था। वहीं भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मैरी ने राष्ट्रगान गाकर सुर्खियां बटोरी थीं। (Source: @marymillben/instagram)
-
साल 2022 में मैरी को भारत भी बुलाया गया था। उन्हें 76वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रागान प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था। वह पहली ऐसी अमेरिकी-अफ्रीकी कलाकार हैं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी प्रस्तुती दी है। (Source: @marymillben/instagram)
-
मैरी ने इस साल 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UNHQ) में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा भी लिया था। वहीं अब मैरी ने हर तरफ से मिल रही इस तारीफ पर कहा है कि इस रात को वह अपनी यादों में हमेशा संजोकर रखेंगी। (Source: @marymillben/instagram)
(यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के सम्मान में बाइडेन की वाइफ की डिनर पार्टी, इंडियन ड्रेस में पहुंचीं अमेरिकी हस्तियां)