-
KKR Vs RCB IPL 2023: गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला था। IPL 2023 के अपने इस पहले ही मैच में शाहरुख खान की केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। (Photo: Social Media)
-
मैच देखने टीम के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और सुहाना खान भी पहुंचे थे।(Photo: Social Media)
-
केकेआर की जीत पर शाहरुख बहुत खुश नजर आए। (Photo: Social Media)
-
शाहरुख खान ने मैदान पर जाकर विराट कोहली को गले लगाया और उन्हें आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी। (Photo: Social Media)
-
शाहरुख विराट के साथ अपनी फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठाैन पर नाचते भी दिखे। (Photo: Social Media)
-
शाहरुख खान ने खुद विराट को इस गाने के डांस स्टेप भी सिखाए। (Photo: Social Media)
-
शाहरुख खान और विराट कोहली की मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। (Photo: Social Media)
-
बता दें कि IPL 2023 में यह केकेआर का पहला मैच था। आरसीबी पर धमाकेदार जीत के साथ केकेआर ने जबरदस्त आगाज किया है। (Photo: Social Media)
