-
बिहार के मशहूर शिक्षकों में से एक खान सर इस वक्त अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। शादी के बाद 2 जून को उन्होंने रिसेप्शन रखा था जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ नजर आएं। (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
शादी के बाद से ही लेकर लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि खान सर की पत्नी क्या करती हैं, कहां की रहने वाली हैं और कितनी पढ़ी लिखी हैं। (Photo: @PritamRaj867499/X)
-
खान सर ने दो जून को जो रिसेप्शन रखा था उसमें राजनीति, शिक्षा, फिल्म और प्रशासन से जुड़े कई दिग्गज आए थे। ऐसे में आइए जानते हैं खान सर की पत्नी क्या करती हैं: (Photo: X)
-
रिसेप्शन पार्टी में खान सर की पत्नी दुल्हन के पोषाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लाल रंग के जोड़े में एस खान किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं। (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
खान सर की पत्नी के काम को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वो हाउसवाइफ हैं तो कई लोग बता रहे हैं कि वो नौकरी करते हैं। ऐसे में आइए खुद खान सर से जानते हैं: (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
दरअसल, खान सर का एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उनकी मैरिड लाइफ के बारे में पूछा गाय और साथ ही पत्नी के बारे में भी सवाल किया गया। (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
इसपर खान सर कहते हैं कि, सब चीज एकदम ठीक चल रहा है। (Photo: @PritamRaj867499/X)
-
इसके आगे खान सर कहते हैं कि हम इधर पठन पाठन में व्यस्त हैं। हम अपने काम में व्यस्त हैं और वो अपने काम में व्यस्त हैं। हालांकि, खान सर ने ये नहीं बताया कि उनकी पत्नी क्या करती हैं।
-
वहीं, खान सर एक अन्य वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि, पूरे एक महीने जो रीति रिवाज चलता है उसके साथ उनकी शादी हुई लेकिन किसी को कुछ नहीं पता चला। जब उन्होंने अपनी शादी के बारे में जानकारी दी तब लोगों को पता चला। (Photo: khan sir/X)
-
इसके आगे वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि, किसी को कुछ नहीं पता चला और न ही कहीं से लीक हुआ। लेकिन बीपीएसी का पेपर लीक हो गया (Photo: Khan Global Studies/X)
-
इसी दौरान खान सर ने बताया कि, शादी कोई कमरे में बैठकर तो नहीं होता है। उनकी शादी एक बड़े फार्म हाउस में हुआ था। जिसका फार्म हाउस था उसको तक नहीं पता था कि खान सर की शादी है। (Photo: Khan Global Studies/X)
-
सिर्फ इतना ही नहीं जो बावर्ची खाना बना रहे थे उनको तक नहीं पता था। जितने भी बावर्ची थे उनके मोबाइल फोन के कैमरे पर टेप मारा गया था। (Photo: Khan Global Studies/X) खान सर ने किसके साथ शुरू की नई जिंदगी, यहां देखें पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें
