-
कर्नाटक में नई सरकार चुनने के लिए आज मतदान किया जा रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी जैसे दिग्गज उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। (Source: Indian Express)
-
राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालेंगे। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। (Source: Indian Express)
-
कर्नाटक में मतदान शुरू होने के तुरंत बाद एक्टर प्रकाश राज अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। (Source: ANI)
-
बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में ज्ञान विकास स्कूल के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। (Source: Indian Express)
-
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार मीणा ने अपनी पत्नी के साथ जक्कुर में वोट डाला। (Source: Indian Express)
-
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने अपने परिवार के साथ तीर्थहल्ली निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। (Source: Indian Express)
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के जयनगर में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। (Source: PTI)
-
कर्नाटक के बीजेपी मंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु की डॉलर कॉलोनी में वोट डाला। (Source: ANI)
-
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। (Source: Indian Express)
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। (Source: ANI)
-
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने शिवमोग्गा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। (Source: Indian Express)
-
चिक्कमगलुरु के पोलिंग बूथ नंबर 165 पर एक दुल्हन ने वोट डाला। बता दें, कर्नाटक चुनाव एक ही चरण में हो रहे हैं और भारत का चुनाव आयोग 13 मई को अंतिम चुनाव परिणाम घोषित करेगा। (Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की ‘दहाड़’ समेत इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज)
