-
Jyotiraditya Scindia Family: ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) एक प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवा बैठे थे। साल 2001 में हुई इस दुर्घटना के बाद सिंधिया राजघराने के प्रमुख बन गए ज्योतिरादित्य। ज्योतिरादित्य के पास सैकड़ों करोड़ की संपत्ति है। परिवार की संपत्ति को लेकर माधवराव का उनकी बहनों से विवाद था। आइए जानें ज्योतिरादित्य की चारों बुआ से जुड़ी कुछ बातें:
-
माधवराव सिंधिया चार बहनों के बीच अकेले भाई थे। दो बहनें उनसे बड़ी तो दो छोटी हैं। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे बड़ी बुआ का नाम पद्मावती राजे था। उनकी शादी त्रिपुरा राजघराने में किरीट बिक्रम किशोर देब बर्मन से हुई थी। 1964 में पद्मावती राजे का 22 साल की उम्र में निधन हो गया था।
-
माधवराव की दूसरी बहन का नाम उषा राजे सिंधिया है। उषा राजे की शादी नेपाल के शाही राजघराने में हुई है। उषा राजे के पति का नाम शमशेर जंग बहादुर राणा है। राणा नेपाल के चर्चित राजनेता भी हैं। (यह भी पढ़ें: दोनों बुआ की कुल संपत्ति से करीब 25 गुना ज्यादा है ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रॉपर्टी, जानिए किस पर कितना है कर्ज )
-
राजस्थान की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे माधवराव सिंधिया की छोटी बहन हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया की शादी राजस्थान के धौलपुर राजघराने में हुई थी।
-
हेमंत सिंह से शादी के सालभर बाद ही वसुंधरा का उनसे तलाक हो गया। दोनों के एक बेटे हैं दुष्यंत सिंह। दुष्यंत भी राजनीति करते हैं। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे छोटी बुआ का नाम यशोधरा राजे सिंधिया है। वह मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री हैं। (यह भी पढ़ें: 12वीं पास हैं ज्योतिरादित्य की सबसे छोटी बुआ, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं यशोधरा राजे )
यशोधरा ने लंदन बेस्ड डॉक्टर सिद्धार्थ भंसाली से शादी रचाई थी। हालांकि साल 1994 में दोनों का तलाक हो गया। इस दंपति की तीन संतान हैं। दो बेटे और एक बेटी। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने ) -
Photos: Social Media
