-
झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है। झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबाई मेल एक्सप्रेस (12810) ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। बताया जा रहा है कि रेल के 18 कोच पटरी से उतर गए।
-
इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
-
हादसे के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि जहां यह रेल हादसा हुआ है, वहां पहले ही एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके डिब्बे पटरी पर ही थे।
-
इसी बीच पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल की मालगाड़ी के डिब्बों के साथ टक्कर हो गया, जिसके चलते कई पैसेंजर कोच भी पटरी से उतर गए।
-
बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार सुबह 3:45 बजे राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ। इस घटना के बाद हावड़ा-टिटलागढ़ समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
-
हादसे की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां लोगों का बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल यात्रियों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया जा रहा है।
-
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सीकेपी समेत स्टाफ और एडीआरएम तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया।
-
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारियों को तत्काल घायलों के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। (Photos Source: PTI)
(यह भी पढ़ें: Wayanad Landslide: वायनाड में कुदरत का कहर, देखते ही देखते बह गए घर-गाड़ियां- झकझोर देंगी लैंडस्लाइड की तस्वीरें)