-
कथावाचिका जया किशोरी आज किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं हैं। भजन, कीर्तन, कथा के साथ ही जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वो बचपन से ही भजन कीर्तन करते आ रही हैं। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनका कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। जया किशोरी ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी ने बताया कि, जब वो 9 वर्ष की थीं तब उन्होंने अपने पिता को रोते हुए देखा था। ये देख कर वो काफी चिढ़ गई थीं। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
दरअसल, कुछ समय पहले जया किशोरी ने ‘जिंदगी विथ ऋचा’ नाम के एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा कई किस्सा साझा किया। (Photo: Jaya Kishori/FB) जया किशोरी ने बताया ऐसे लोगों के पास नाम और पैसा खुद चलकर आता है, किस पर न करें भरोसा?
-
जया किशोरी का कहना है कि अगर रोना है तो किसी और के सामने रोने के बजाय भगवान के सामने रोना चाहिए। वो भी भगवान के सामने ही रोती हैं। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
इसके आगे जया किशोरी कहती हैं कि, अगर कुछ अचानक होता है और रोना आता है तो वो एक घंटे, दो घंटे या फिर पूरे दिन रो लेती हैं। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी का कहना है कि भगवान जो भी करते हैं अच्छे के लिए करते हैं। उनके साथ जो भी होता है वो ये सोचती हैं कि भगवान उन्हें कोई संदेश देना चाहते हैं यो कोई नया दरवाजा खुलने वाला है। वो कभी भगवान को दोषी नहीं ठहराती कि उनके साथ कुछ गलत करेंगे। (Photo: Jaya Kishori/FB) जया किशोरी ने बताया डिप्रेशन से कैसे निकले बाहर, ऐसे लोगों को देखते ही तुरंत बना लें दूरी
-
जया किशोरी का कहना है कि कई बार रास्ते कठिन होते हैं आपको बेहतर जगह पहुंचाने के लिए। जया किशोरी कहती हैं कि उनके पिता उन्हें छोटी-छोटी चीजें सिखाते रहते हैं। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी कहती हैं कि उनके पिता ने काफी समय पहले ही कहा था कि ‘जया जितनी बड़ी होती जाओगी छिपने की जगह उतनी कम होती जाएगी। दुनिया बड़ी सी बड़ी गलती कर देगी पता नहीं चलेगा लेकिन तुम्हारी छोटी से भी छोटी गलती ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी। इसके लिए तुम्हें हमेशा तैयार रहना होगा’। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
इसके आगे जया किशोरी कहती हैं कि, लोग बड़े होने के बाद दुनिया का असली चेहरा देखते हैं लेकिन उन्होंने बचपन में ही देख ली थी। उन्होंने संघर्ष, बेइज्जती और नाकामयाबी बचपन में ही देख ली थी। तब वो 6-7 साल की रही होंगी। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी छोटी ही उम्र में शास्त्रों को पढ़ना शुरू कर दिया था। जया किशोरी कहती हैं कि, उनके दादा और पिता एक बड़े संत और कथाकार स्वामी रामसुखदास जी महाराज को सुनते थे। उनके पिता रोज आधे घंटे रोज सुनते थे और इस दौरान वो भावुक हो जाते थे और रोने लगते थे। (Photo: Jaya Kishori/FB)
-
जजया किशोरी तब 9 साल की थीं। पिता को रोता देख उन्होंने एक दिन उनके पूछा कि वो रोज क्यों ऐसा करते हैं। इसके बाद उनके पिता ने रामसुखदास जी के कथा को सुनाया जिसे सुन जया किशोरी ने कहा उन्हें भी यही करना है। इसी के बाद जया किशोरी ने कथा सीखना शुरू किया। (Photo: Jaya Kishori/FB) एक कथा के लिए अब इतनी मोटी रकम चार्ज करती हैं जया किशोरी, यहां खर्च कर देती हैं मोटी कमाई
