-
Jawan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहरुख खान के कई अवतार दिखे। इनमें शाहरुख खान फौजी की वर्दी में भी दिखे। इससे पहले जब भी शाहरुख खान वर्दी पहने पर्दे पर दिखे फिल्म हिट रही है। आइए डालते हैं एक नजर:
-
Fauji: शाहरुख खान ने साल 1989 में टीवी सीरियल फौजी में आर्मी अफसर बन हर किसी का दिल जीत लिया था।
-
Main Hoon Na: साल 2004 की फिल्म मैं हूं नाम में शाहरुख मेजर राम नाम के आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी।
-
Veer Zara: 2004 में ही शाहरुख खान फिल्म वीर जारा में भी सेना की यूनिफॉर्म में दिखे। फिल्म में शाहरुख स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह के रोल में दिखे थे। फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।
-
Bhootnath: साल 2008 की फिल्म भूतनाथ में शाहरुख खान का कैमियो रोल था। इस फिल्म में वह नेवी अफसर बने थे। ये फिल्म की सुपरहिट हुई थी।
-
Jab Tak Hai Jaan: शाहरुख 2012 में एक बार फिर से सेना की वर्दी पहने दिखे। फिल्म थी जब तक है जान। ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी।
-
Pathaan: दस साल बाद 2022 में शाहरुख खान फिल्म पठान में सेना की वर्दी में दिखे। इस फिल्म ने बॉलीवुड में कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
-
Army: शाहरुख 1996 में आर्मी फिल्म में भी एक फौजी के किरदार में दिखे थे। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही थी। सिर्फ यही एक ऐसी फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान फौज की ड्रेस में दिखे और फिल्म फ्लॉप हुई।
