-
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जम्मू कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। (Photo: PTI)
-
जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में सुरिंदर कुमार चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से ज्यादा अमीर हैं। आइए जानते हैं दोनों के पास कितनी संपत्ति है। (Photo: Indian Express)
-
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने नौशेरा से चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी नेता रविंद्र रैना को 7819 वोटों के अंतर से हराया था। (Photo: Omar Abdullah/FB)
( बाबा सिद्दीकी के मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग चर्चा में आ गया है। इस गैंग ने उनके मर्डर की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ठीक वैसी ही स्टैटेजी अपना रहा है जैसा दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी करती थी। दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी… आगे की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) -
myneta.info वेबसाइट के जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की नेट वर्थ सिर्फ 55 लाख रुपये है। उनके पास 80 हजार रुपये कैश है और अलग-अलग बैंक अकाउंट में उन्होंने 24 लाख 44 हजार रुपये जमा किए हैं। उमर अब्दुल्ला के पास 30 लाख रुपये की ज्वैलरी है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के पास इसके अलावा और कोई संपत्ति नहीं है। (Photo: Indian Express)
-
अब जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास कुल 2 करोड़ तीन लाख रुपये की संपत्ति है। 1 लाख रुपये कैश और 1 लाख 69 हजार रुपये बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा है। इसके अलावा उन्होंने 12 लाख 52 हजार रुपये की दो इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है। (Photo: Surinder choudhary FB Fan Page)
-
सुरिंदर कुमार चौधरी के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार, एक हुंडई वरना और एक हीरो होंडा की स्प्लेंडर बाइक है। इनकी कीमत 47 लाख रुपये आंकी गई है। (Photo: Surinder choudhary FB Fan Page)
-
इसके अलावा जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी के पास 36 लाख 92 हजार रुपये की ज्वैलरी है। (Photo: Surinder choudhary FB Fan Page)
-
सुरिंदर कुमार चौधरी के नाम पर नौशेरा में एक कृषि जमीन है जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर एक गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है। नौशेरा में सुरिंदर कुमार के पास एक घर भी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई गई है। (Photo: Surinder choudhary FB Fan Page) (कनाडा और भारत के रिश्तों में लगातार खटास आते जा रही है। दुनिया में अगर सबसे अधिक भारतीय रहते हैं तो वो है कनाडा। लेकिन एक ऐसे भारतीय शख्स हैं जिन्हें कनाडा के रियल एस्टेट का बादशाह कहा जाता है। इनकी कुल संपत्ति… पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)