-
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। पाकिस्तान पर 6-7 मई की रात भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक किया जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं। (Photo: AP)
-
भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है और ये सभी जमींदोज हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा था। (Photo: AP)
-
एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, आर्मी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और नेवी ऑफिसर विंग कमांडर व्योमिका ने इस एयर स्ट्राइक की जानकारी दी। (Photo: AP)
-
इस एयर स्ट्राइक से भारत ने सिर्फ पहलगाम का नहीं बल्कि कई और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों द्वारा किए गए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। आइए जानते हैं कैसे: (Photo: AP)
-
1- सिर्फ आतंकियों के कैंपों पर किया गया एयर स्ट्राइक
आर्मी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों से व्यवस्थित रूप से आतंकी ढांचे का निर्माण किया है। यह आतंकवादी शिविरों और लॉन्च पैड्स के लिए पनाहगाह रहा है। भारत के उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित प्रसिद्ध आतंकी कैंपों पर एक्शन लिया और किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया। (Photo: ANI) -
2- कैसे तय हुआ एयर स्ट्राइक कहां करना है?
इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है जिसका चयन विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर किया गया और साथ ही यह भी तय किया गया कि इसमें किसी निर्दोष की जान न जाए। (Photo: ANI) -
3- सबसे पहले किस आतंकी कैंप पर हुआ एयर स्ट्राइक
भारत ने सबसे पहले एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में सैयदना बिलाल कैंप मुजफ्फराबाद के सवाई नाला कैंप पर किया जो लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था और गढ़ भी। (Photo: ANI) -
4- मुजफ्फराबाद के सैयदना बिलाल कैंप
पहलगाम हमले के आतंकियों के साथ ही सोनमर्ग और गुलमर्ग के आतंकियों ने भी मुजफ्फराबाद के सैयदना बिलाल कैंप ट्रेनिंग ली थी। यहां आतंकियों को हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में भारत ने यहां पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम के साथ सोनमर्ग और गुलमर्ग आतंकी हमले का भी बदला ले लिया है। (Photo: PTI) -
5- जफराबाद, गुरपुर कोटली कैंप
जफराबाद का गुरपुर कोटली कैंप जैश-ए मोहम्मद का सेंटर है जहां के आतंकवादी राजौरी और पुंछ में सक्रिय थे। यहां साल 2023 में जो पुंछ में श्रद्धालुओं पर हमला हुआ था उसके आतंकियों की यहीं पर ट्रेनिंग हुई थी। इसके साथ ही इसी साल मार्च में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जिन चार पुलिस कर्मियों की हत्या की थी वो भी इस कैंप से आए थे। ऐसे में इस एयर स्ट्राइक के जरिए पुंछ श्रद्धालुओं और पुलिस कर्मियों पर हमले का बदला लिया गया। -
6- महमूना जोया सरजल कैंप, सियालकोट
\इसी साल मार्च 2025 में जम्मू कश्मीर के पुलिस जवानों की हत्या में शामिल आतंकियों की इसी कैंप में ट्रेनिंग हुई थी। महमूना जोया सरजल में हिजबुल मुजाहिदीन का एक बड़ा ट्रेनिंग सेंटर था। साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले की भी साजिश इसी कैंप से रची गई थी। ऐसे में यहां एयर स्ट्राइक कर भरत ने पठानकोट एयरबेस का भी बदला ले लिया है। (Photo: PTI) -
7-मरकज-ए-तैयबा, मुरीदके
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थिति मरकज-ए-तैयबा, मुरीदके आतंकी ठिकानों को भी तबाह किया है। यहां जैश आतंकी संगठन का ठिकाना था जो कई एकड़ में फैला है। मुंबई हमले के आतंकियों को यहीं ट्रेनिंग दी गई थी खासकर अजमल कसाब और डेविड हेडली यहीं पर ट्रेंड हुए थे। ऐसे में यहां पर हमला कर भारत ने मुंबई हमले का भी बदला ले लिया है। (Photo: PTI) -
8- मरकज सुहानअल्ला, बहावलपुर
मरकज सुहानअल्ला, बहावलपुर में जैश का मुख्यालय था जो आतंकियों की ट्रेनिंग और रिक्रूटिंग का केंद्र था। यहां पर बड़ा आतंकी आते-जाते रहते थे। (Photo: PTI) Pakistan में जहां हुआ Air Strike कैसा है वहां का हाल? तस्वीरों में देखें आतंकियों के अड्डे की तबाही का ये भयानक मंजर
