-
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार यात्री काफी समय से कर रहे हैं जो बहुत ही जल्द ही खत्म होने वाली है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर जो सुविधाएं मिलने वाली है वो किसी 5 सितारा होटल से कम नहीं है। या फिर ये भी कह सकते हैं कि इसके आगे हवाई जहाज भी फेल है। (Photo: Ashwini Vaishnaw/X)
-
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। आइए डालते हैं एक नजर: (Photo: Ashwini Vaishnaw/X)
-
वंदे भारत स्लीप ट्रेन की स्पीड अधिक होने के साथ ही कई मॉडर्न फैसिलिटीज भी दिए गए हैं। स्लीपर कोच ट्रेनों में अग्निशामक यंत्र और हर बेड के पास एक इमरजेंसी स्टॉप बटन दिया गया है। साथ ही बेहतर कुशनिंग वाले बिस्तर भी मिलेंगे। (Photo: Vande Bharat Express/Insta)
-
हर कोच में कैमरे
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का हर कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। इसके साथ ही हर बेड के पास एक छोटी सी लाइट भी दी गई है जिससे रात में आराम से पढ़ सकते हैं। इसके अलावा हर बेड के पास चार्जिंग केबल भी दिया गया है। (Photo: Vande Bharat Express/Insta) समुद्र के अंदर कितने किलोमीटर चलेगी भारत की बुलेट ट्रेन? दुनिया के किन-किन देशों में पानी के अंदर से चलती है ट्रेन? -
5 सितारा होटल से कम नहीं
एक कोच से दूसरे कोच में जानें के लिए ऑटोमैटिक दरवाजे दिए गए हैं। साथ ही हर डिब्बे में एक इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट भी दिया गया है। ऐसे में इस ट्रेन में सफर के दौरान आप 5 सितारा होटल जैसा महसूस करेंगे। (Photo: Vande Bharat Express/Insta) -
टच बटन से खुलेंगे दरवाजे
यात्री ट्रेन के दरवाजे को एक बटन को टच करके खोल सकेंगे। इसके अलावा ट्रेन में टॉयलेट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ डिजाइन किए गए हैं। (Photo: Ashwini Vaishnaw/X) -
कितने लोग कर सकेंगे यात्रा
एक बार में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 823 लोग यात्रा कर सकेंगे। इसमें एक फर्स्ट एसी, 4 सेकंड एसी और 11 थर्ड एसी कोच हैं। (Photo: Ashwini Vaishnaw/X) -
स्पीड
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड भी यात्रियों को काफी अधिक मिलने वाली है। अब तक आई खबरों के अनुसार वंदे भारत स्लीवर ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। (Photo: Vande Bharat Express/Insta) दुनिया की 10 सबसे तेज चलने वाली ट्रेनें, टॉप पर कौन? जानें भारत की लिस्ट में है या नहीं?
