-
देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। (Photo: REUTERS)
-
पीएम मोदी हर बार अपने दमदार भाषण के साथ-साथ अपने लिबास और पगड़ी से भी देशवासियों का दिल जीतते आ रहे हैं। इस बार पीएम मोदी ने राजस्थान के खास बांधनी प्रिंट का साफा पहने नजर आए। (Photo: REUTERS)
-
लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता, काले रंग की जैकेट और काले रंग के जूते पहने नजर आए। इस अवसर पर पीएम ने 90 मिनट का भाषण दिया। (PTI Photo)
-
पीएम मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में खास पगड़ी यानी साफा पहनकर शामिल होते हैं। साल 2014 से हर साल वो इस समारोह में रंगीन साफा पहनते रहे हैं। उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा। (PTI Photo)
-
इस बार उन्होंने केसरिया, हरे और लाल रंग की पगड़ी पहनी है जिसमें सफेद रंग के गोल डिजायन बने हैं। (PTI Photo)
-
इस साफे को राजस्थान के क्राफ्टमैन ने डिजाइन किया है, जिसमें राष्ट्रध्वज के कई पहलू नजर आ रहे हैं। (PTI Photo)
-
बता दें, पिछले 10 सालों से पीएम मोदी हर साल के स्वतंत्रता दिवस के लिए अपना साफा किकिसी लोकल क्राफ्टमैन से ही बनवाते हैं, ताकि वो उनके आर्ट और संस्कृति को देशभर में फैला सकें। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: भारत के पड़ोसी देशों ने भी अपनी आजादी के लिए किया था बहुत संघर्ष, मिलिए इन देशों के वीरों से)
