-
बच्चों को बिना डांटे और मारे सही रास्ते पर ले आना और चीजों को सही तरीके से समझाना ही अच्छी पैरेंटिंग कहलाती है। कई बार बच्चों की कुछ हरकतों पर मात-पिता भी गुस्सा करते हैं लेकिन इससे उन पर बुरा असर पड़ता है। (Photo: Pexels) कैसे पता करें कि आपका बच्चा तनाव में है? क्या करना चाहिए
-
कई बच्चे बात-बात पर गुस्सा करते हैं। ऐसे में उन्हें समझाना काफी मुश्किल होता है। कुछ आसान उपाय हैं जिनकी मदद से बच्चे को कुछ ही देर में शांत कर सकते हैं और गुस्से की आदत को छुड़ा सकते हैं। (Photo: Freepik)
-
1- अगर बच्चा गुस्सा कर रहा है तो उसे डांटने या फटकार लगाने के बजाए कुछ देर के लिए शांत हो जाएं। बच्चे के पास खड़े रहें और शांत रहे। कुछ देर बाद जब वह शांत हो तो जिस चीज के लिए वह गुस्सा कर रहा उसे बेहतर तरीके से समझाएं। (Photo: Freepik)
-
2- गुस्से के दौरान बच्चे के पास कुछ देर के लिए बैठ जाएं। उसे ऐसा लगेगा कि वह जो कह रहा है उसे सुना जा रहा है। बाद में उसे समझाए कि इस बात को बिना गुस्सा किए कैसे कहा जाता है। (Photo: Pexels) बच्चे का नहीं लगता पढ़ने में मन, इन पांच तरीकों से बढ़ा सकते हैं फोकस
-
3- इसके अलावा क्रोध के दौरान बच्चे के दोनों कंधों पर प्यार से अपना हाथों को रखकर उसे फील करवाएं कि उसे आप समझते हैं और साथ हैं। (Photo: Pexels)
-
4- इसके अलावा बच्चे को कुछ देर गले लगाकर रखें। इससे वह सेफ और कंफर्टेबल फील करेगा। कुछ देर बाद उसका गुस्सा प्यार में बदल जाएगा। (Photo: Pexels)
-
5- कई बार बच्चों को जब खूब, थकान और नींद आती है तब भी वह गुस्सा करते हैं। ऐसे में उसके गुस्सा करने की वजह को पहचाना भी जरूरी है। (Photo: Pexels) बच्चे को बनाना है टॉपर? उनकी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 मेमोरी बूस्टर फूड्स
-
6- बच्चे को खेल-कूद, दौड़, साइकिलिंग, योग और मेडिटेशन जैसी क्रिएटिव एक्टिविटीज करवाएं। इससे मन शांत रहता है और गुस्सा कम आता है। (Photo: Pexels)
-
7- अगर बच्चा बात-बात क्रोध करता है तो इसे छुड़ाने का सबसे अच्छा तरीका होता है उसकी अच्छी चीजों के लिए इनकरेज करें। दरअसल, बच्चों को उनके अच्छे कामों के लिए उनकी तारीफ करते हैं तो वह खुश रहता है। (Photo: Pexels) क्यों जरूरी है बच्चों में एक्टिव लिसनिंग का स्किल डेवलप करना? ये आसान तरीके बनाएंगे एक्टिव लिसनर