-
दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ 2025 का प्रयागराज में भव्य आगाज हो चुका है। सनातन धर्म में महाकुंभ का बेहद ही खास महत्व है। महाकुंभ से कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं तो कई नाम की भी खूब चर्चा हो रही है। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
महाकुंभ में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा हर्षा रिछारिया की हो रही है जो खुद को साध्वी बता रही हैं। सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया का अकाउंट भी है जिस पर सिर्फ एक दिन में इतने फॉलोवर्स बढ़ गए कि आपको यकीन नहीं होगा। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
ये भी कहा जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ने हर्षा रिछारिया को रातों रात स्टार बना दिया है। सिर्फ एक दिन में इतना फॉलोवर्स बढ़ना काफी बड़ी बात होती है। आइए जानते हैं कौन हैं और पहले क्या करती थीं। अब सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स हैं: (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
हर्षा रिछारिया को प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है। लेकिन हर्षा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta) कौन हैं महाकुंभ में सबका ध्यान खींचने वाली हर्षा रिछारिया?
-
उनके सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नजर डालेंगे तो उन्होंने खुद को एंकर बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो एक सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर हैं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
हर्षा रिछारिया को ट्रैवलिंग करना भी काफी पसंद है। पहले वो ट्रैवलिंग पर ब्लॉग बनाया करती थीं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
महाकुंभ 2025 में हर्षा रिछारिया ने रुद्राक्ष की माला, मेकअप, नीली आंखें और जटा से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। (Photo: Harsha Richhariya/Insta) Maha kumbh में कल्पवास के 21 में से ये 5 नियम बेहद जरूरी, कितने सालों तक करना होता है पालन?
-
हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि वो निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशनंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
30 वर्षीय हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उनके सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें वो मेकअप वीडियो शूट करती और शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
हर्षा रिछारिया का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक यूट्यूबर पूछती है कि आप इतनी सुंदर हैं कभी मन में सवाल नहीं आया की साध्वी जीवन छोड़कर… इसपर वो कहती हैं कि मुझे जो कुछ करना था वो मैंने छोड़कर यह वेश धारण किया है। उनका कहना है कि साध्वी बनकर उन्हें काफी सुकून मिल रहा है। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
इस दौरान हर्षा रिछारिया ने बताया कि उन्होंने सुकून की तलाश में दो साल पहले ये वेश धारण किया। कभी उनका जीवन ग्लैमर और स्टारडम से भरा हुआ था। लेकिन अब वो अधात्यम की तरफ मुड़ गई हैं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta)
-
महाकुंभ जब शुरू हुआ यानी 13 जनवरी को तो हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 667K फॉलोवर्स थे लेकिन सिर्फ एक दिन में 14 जनवरी 2025, खबर लिखी जाने तक 1 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। यानी कि सिर्फ एक दिन में हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 33 हजार फॉलोवर्स बढ़े हैं। (Photo: Harsha Richhariya/Insta) Maha Kumbh 2025: 144 साल बाद क्या संयोग बना है और क्यों खास है यह महाकुंभ?