-
हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, दर्जनों लोग घायल हुए थे। हाथरस के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ नारायण साकार विश्व हरि यानी सूरजपाल के सत्संग का आयोजन हो रहा था। इस घटना के बाद से अब तक सूरजपाल का पता नहीं चल सका है कि वो कहां पर हैं। (PTI)
-
सूरजपाल जाटव के पास अकूत दौलत है। यहां तक कि बाबा की अपनी खुद की आर्मी है जिसमें 5000 से भी ज्यादा जवान शामिल हैं। इसके साथ बाबा की सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो भी शामिल हैं। (PTI)
-
सूरजपाल का साम्राज्य सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा एक रुपया भी दान नहीं लेते थे। लेकिन इसके बाद भी बाबा अकूत दौलत के मालिक हैं। (@Narayan SAKAR HARI/FB)
-
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के कई राज्यों में बाबा के कई आश्रम हैं। बाबा के कई ट्रस्ट हैं जिनके नाम पर जायदाद खरीदी जाती है। (PTI)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सूरजपाल करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसके साथ ही बाबा के पास देशभर में करीब 24 आश्रम है। (PTI)
-
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सूरजपाल जाटव ने 24 मई 2023 को अपनी सारी संपत्ति नारायण विश्व हरि ट्रस्ट के नाम कर दी थी जिसे बाबा के सबसे भरोसेमंद सेवादार संचालित करते हैं। बाबा के हर आश्रम किसी महल से कम नहीं है और इनकी कीमत करोड़ों में है। (@Narayan SAKAR HARI/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सूरजपाल ने अपनी खुद की आर्मी बनाई है जिसका नाम ‘पिक आर्मी’ है। इसमें 5 हजार से भी ज्यादा जवान शामिल हैं। ये पिंक आर्मी बाबा के हर सत्संग में सुरक्षा को तीन लेयर में बनाती थी। (PTI)
-
इस आर्मी में बाबा के पर्सनल 100 ब्लैक कैट कमांडो भी शामिल हैं। इसके साथ ही सुरक्षा घेरे में 25 से 30 लोगों का खास हरिवाहक दस्ता भी शामिल रहता है। बाबा की गाड़ियों का काफिला भी काफी बड़ा है। इसमें एक से बढ़कर एक 25-30 लग्जरी कारें शामिल हैं। (@Narayan SAKAR HARI/FB)
