क्रिकेट अनिश्चित्ताओं और रोमांच से भरा हुआ खेल होता है। इस खेल की दीवानगी दुनियाभर में देखने को मिलती है। कई क्रिकेटर ऐसे होते हैं जो काफी लंबे समय तक क्रिकेट में अपना करियर बिताते हैं। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वेस्टइंडीज के धुंआधार बल्लेबाज क्रिस गेल तक का नाम शामिल है। सचिन तेंदुलकर ने 20 साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट खेला है। आज बात उन क्रिकेटर्स की करेंगे जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 20 साल से ज्यादा का रहा है। देखें तस्वीरें। Sachin Tendulkar- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 24 साल तक क्रिकेट खेला। अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने 463 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट मैच में 15,921 रन, वनडे में 18426 रन बनाए थे। Shahid Afridi- इस लिस्ट में पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम भी शुमार है। उन्होंने अपने 22 साल के करियर में 518 मैच खेले। अफरीदी ने 23.57 के औसत से 11196 रन बनाए थे। Chris Gayle- इस लिस्ट में क्रिस गेल दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनका क्रिकेट करियर भी काफी लंबा रहा है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 24 हजार से ज्यादा रन बनाए है। उन्हें क्रिकेट खेलते हुए 20 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। George Gunn- नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज रहे जॉर्ज गन की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने अपने 23 साल के करियर में केवल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40 की औसत से 1120 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर में 643 मैच खेले थे। Frank Woolley- फ्रैंक एडवर्ड वूली निस्संदेह अब तक के सबसे महान बाएं हाथ के ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 64 मैच खेलते हुए 36.07 की औसत से 3283 रन बनाए और 87 विकेट लिए थे। (All Images: Indian Express Archieve, Social Media)
