-
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म फैन 15 अपैल को रिलीज हो गई। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। आइए जानते हैं ऐसे पांच कारण, जिनकी वजह से इस फिल्म को देखा जा सकता है।
-
यह फिल्म शाहरुख के फैंस के लिए डबल ट्रीट जैसी है, क्योंकि उन्हें फिल्म में अपने चहेते स्टार के दो अवतार देखने को मिलेंगे। सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि दोनों अवतार एक-दूसरे को टक्कर देते हैं। शाहरुख ने जो दो किरदार निभाए हैं, उनमें एक 25 साल का गौरव है, जबकि दूसरा 50 साल का सुपर स्टार आर्यन खन्ना है।
-
अगर आपकी यह जानने की ख्वाहिश रही है कि सुपर स्टार शाहरुख खान असल जिंदगी में कैसे रहता है। किस प्रकार से वह अपने फैंस को ट्रीट करता है? उसकी टीम कैसी है? ऑफ कैमरा वह कैसे जीता है तो फैन आपको काफी हद इन सब बातों के करीब ले जाएगी।
-
शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में वह अपनी इमेज को ब्रेक करते नजर आएंगे। फिल्म का कॉन्सेप्ट अलग है, जो कि केक पर चेरी की तरह लगता है।
-
फैन के साथ सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रेया बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। हालांकि, वह ट्रेलर में दिखाई नहीं दी हैं, लेकिन फिल्म उनका रोल है।
-
शाहरुख खान और यशराज फिल्म्स जब भी साथ आते हैं, फिल्म सफल रहती है, लेकिन इस बार डायरेक्शन किया मनीष शर्मा ने। अब देखना होगा कि आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान के साथ मिलकर मनीष शर्मा क्या कमाल दिखाते हैं।