-
फोर्ब्स (Forbes) ने वर्ल्ड्स बिलियनेयर्स 2025 रियल-टाइम लिस्ट जारी कर दी है। इस बार भी टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े अरबपतियों ने इस लिस्ट में दबदबा बनाया है। सबसे ऊपर हैं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk), जिनकी नेटवर्थ 400 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि इन अरबपतियों का एजुकेशन बैकग्राउंड अलग-अलग रहा है—कुछ ने डिग्रियां पूरी कीं, तो कुछ ने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर अपने बिजनेस पर ध्यान दिया। आइए जानते हैं दुनिया के टॉप अमीर लोगों की शिक्षा के बारे में।
-
एलन मस्क (Elon Musk)
नेट वर्थ: 436.1 अरब डॉलर
शिक्षा: मस्क ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत कनाडा की क्वीन यूनिवर्सिटी से की। बाद में वे यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया पहुंचे जहां उन्होंने बिजनेस और फिजिक्स पढ़ा। बाद में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ऊर्जा भौतिकी (Energy Physics) में पीएचडी के लिए दाखिला लिया, लेकिन बीच में ही छोड़ दिया। (Photo Source: Elon Musk official/Facebook) -
लैरी एलिसन (Larry Ellison)
नेट वर्थ: 387.6 अरब डॉलर
शिक्षा: ओरैकल (Oracle) के सह-संस्थापक ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय में पढ़ाई की लेकिन दोनों जगह से डिग्री पूरी किए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी। (AP Photo) -
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
नेट वर्थ: 257.5 अरब डॉलर
शिक्षा: फेसबुक (Meta) के संस्थापक ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई शुरू की लेकिन डिग्री पूरी करने से पहले ही फेसबुक (Meta) पर फोकस करने के लिए छोड़ दी। स्कूल के दिनों में उन्हें गणित और फिजिक्स में कई पुरस्कार भी मिले। (Express Photo) -
जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
नेट वर्थ: 242.0 अरब डॉलर
शिक्षा: अमेजन (Amazon) के संस्थापक ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली। (ANI photo) -
लैरी पेज (Larry Page)
नेट वर्थ: 199.1 अरब डॉलर
शिक्षा: गूगल (Google) के सह-संस्थापक ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर किया। (REUTERS Photo) -
सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)
नेट वर्थ: 184.8 अरब डॉलर
शिक्षा: उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से मैथ्स और कंप्यूटर साइंस में ऑनर्स के साथ डिग्री हासिल की। (AP Photo) -
जेनसन हुआंग (Jensen Huang)
नेट वर्थ: 154.1 अरब डॉलर
शिक्षा: NVIDIA के संस्थापक ने ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और आगे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की। (Photo Source: Jensen Huang/LinkedIn) -
स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)
नेट वर्थ: 151.5 अरब डॉलर
शिक्षा: माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अप्लाइड मैथमैटिक्स और इकोनॉमिक्स में डिग्री ली और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया। (Express Archive Photo) -
बर्नार्ड अरनॉल्ट एवं परिवार (Bernard Arnault & Family)
नेट वर्थ: 150.2 अरब डॉलर
शिक्षा: LVMH समूह के प्रमुख ने एकोल पॉलिटेक्निक डी पेरिस (École Polytechnique de Paris) से बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में ग्रेजुएशन किया। -
वॉरेन बफेट (Warren Buffett)
नेट वर्थ: 147.0 अरब डॉलर
शिक्षा: निवेश के महारथी ने यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का से बिजनेस और बाद में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। (Express Archive Photo)
(यह भी पढ़ें: जानवरों से बातें करना संभव है? जानिए क्या है ‘एनिमल टेलीपैथी’)
