-
अगर आप कॉलेज या सरकारी दफ्तर गए हों तो आपने जरूर सुना होगा – “भैया, एक ज़ेरॉक्स देना।” दरअसल, भारत में ज्यादातर लोग फोटोकॉपी की जगह ज़ेरॉक्स शब्द का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज़ेरॉक्स असली शब्द नहीं है, बल्कि एक कंपनी का नाम है? (Photo Source: Unsplash)
-
ज़ेरॉक्स की कहानी
1938 में अमेरिकी वैज्ञानिक चेस्टर कार्लसन ने ‘ज़ेरोग्राफी’ (Xerography) नामक तकनीक का आविष्कार किया। इसमें बिना स्याही और कार्बन पेपर के डॉक्यूमेंट की कॉपी तैयार की जा सकती थी। (Photo Source: Unsplash) -
बाद में ‘हेलॉइड’ नामक कंपनी ने इस तकनीक को अपनाया और 1959 में पहली सादे कागज की कॉपी मशीन, Xerox 914, बाजार में उतारी। (Photo Source: Unsplash)
-
यह मशीन इतनी लोकप्रिय हुई कि कंपनी का नाम बदलकर Xerox Corporation रख दिया गया। (Photo Source: Pexels)
-
इस कंपनी के नाम से निकला “Xerox” शब्द ही लोगों की जुबान पर फोटोकॉपी का पर्याय बन गया और धीरे-धीरे पूरी दुनिया की बोलचाल की भाषा में शामिल हो गया। (Photo Source: Unsplash)
-
भारत में ज़ेरॉक्स का जादू
भारत में भी यही हुआ। स्टूडेंट्स, ऑफिस कर्मचारी और आम लोग, सबके लिए ‘फोटोकॉपी’ कहने से ज्यादा आसान ‘ज़ेरॉक्स’ कहना हो गया। (Photo Source: Unsplash) -
चाहे कॉलेज का असाइनमेंट हो या ऑफिस की फाइल, हर जगह लोग कहते हैं — “ज़ेरॉक्स निकालो”, “एक ज़ेरॉक्स कर दो”, “ज़ेरॉक्स किधर मिलेगा?”, धीरे-धीरे लोग असली शब्द फोटोकॉपी को भूल गए और हिंदी शब्द तो शायद लोग जानते ही नहीं है। (Photo Source: Unsplash)
-
फोटोकॉपी को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी में फोटोकॉपी को ‘छायाप्रति’ और ‘प्रतिलिपि’ कहते हैं। लेकिन सच यह है कि अगर आप किसी दुकान पर जाकर “छायाप्रति चाहिए” कहें तो दुकानदार शायद समझ ही न पाए। वहीं “ज़ेरॉक्स” बोलते ही तुरंत कॉपी मिल जाएगी। (Photo Source: Unsplash) -
सिर्फ ज़ेरॉक्स ही क्यों?
यह घटना केवल ज़ेरॉक्स तक सीमित नहीं है। कई ब्रांड नाम रोजमर्रा की भाषा का हिस्सा बन चुके हैं। जैसे — ‘गूगल = इंटरनेट पर सर्च करना’, ‘बिसलेरी = मिनरल वॉटर’, ‘थर्मॉस = गर्म-पानी की बोतल’। (Photo Source: Unsplash) -
इन्हें भाषाशास्त्र (Philology) में Generic Trademark कहा जाता है, यानी ब्रांड का नाम ही सामान का नाम बन जाना। (Photo Source: Unsplash)
-
कंपनी की चिंता
दिलचस्प बात यह है कि Xerox Corporation खुद चाहती थी कि लोग “Xerox” को सिर्फ ब्रांड नाम के रूप में प्रयोग करें, न कि सामान्य कॉपी के लिए। क्योंकि अगर कोई ट्रेडमार्क आम शब्द बन जाए तो उसकी कानूनी पहचान खतरे में पड़ सकती है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है मेहंदी! जानिए इतिहास की अनकही कहानी)
