-
Dharmendra : धर्मेंद्र बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में शोले जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के पिता धर्मेंद्र का नाम सबसे ज्यादा फ्लर्ट करने वाले बॉलीवुड एक्टर के तौर पर भी लिया जाता है। कई अभिनेत्रियां इस बात को कह चुकी हैं। एक बार हेमा मालिनी (Hema Malini) की करीबी दोस्त और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) ने तो धर्मेंद्र के फ्लर्ट से तंग आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला:
-
काजोल की मां तनुजा भी मशहूर अदाकारा रही हैं। वह धर्मेंद्र और उनकी दोनों पत्नियों के भी काफी करीब रही हैं। हेमा मालिनी तो उनकी खास दोस्तों में शुमार हैं। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
बात 1965 की है। तब धर्मेंद्र शादीशुदा थे। सनी देओल की उन दिनों करीब 5 साल रही होगी। तनुजा अकसर धर्मेंद्र के घर जाया करतीं और सनी की मां प्रकाश कौर से खूब बातें भी करतीं। (यह भी पढ़े: प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
तनुजा औऱ धर्मेंद्र भी अकसर शूटिंग के बाद एक साथ पार्टी किया करते थे। एक बार नशे की हालत में धर्मेंद्र अपनी दोस्त तनुजा के साथ फ्लर्ट करने लगे। तनुजा को वो बात पसंद नहीं आई।
-
तनुजा ने धर्मेंद्र को गुस्से में थप्पड़ मार दिया। उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि बेशर्म, मैं तुम्हारी बीवी को जानती हूं और तुम मुझसे ही फ्लर्ट कर रहे हो। थप्पड़ खाने के बाद धर्मेंद्र को भी समझ आया कि उनसे गलती हो गई।(यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
धर्मेंद्र ने अपनी गलती सुधारते हुए तनुजा से कहा कि इस गलती का प्रायश्चित मैं तुम्हें बहन बनाकर करता हूं।
-
तनुजा ने उसी वक्त धर्मेंद्र की कलाई पर एक धागा बंधा और उन्हें भाई बना लिया। इस पूरी घटना का जिक्र तनुजा ने खुद एक इंटरव्यू में किया है। यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
Photos: Social Media