-
Dharmendra vs Abhay Deol: धर्मेंद्र के परिवार से कई सदस्यों ने फिल्मों में खूब नाम कमाया। हेमा मालिनी (Hema Malini) और सनी देओल (Sunny Deol) तो लोकसभा सांसद भी बन चुके हैं। वहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं। इस परिवार का एक सदस्य पिछले लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है। इनका नाम है अभय देओल।
-
अभय देओल धर्मेंद्र के भतीजे हैं। उन्होंने 2005 में सोचा ना था नाम की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। अपने करि.र में अभय ने कई सुपरहिट और शानदार फिल्मों में काम किया।
-
सनी और बॉबी देओल की गैरमौजूदगी में अभय ने ही हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी में भाई की रस्में पूरी थीं। ईशा बचपन से ही अभय के बेहद करीब रही हैं।
-
अभय देओल को दो बार प्यार हो चुका है। पहला प्यार एक्ट्रेस प्रीति देसाई से हुआ। प्रीति संग वह करीब ६ साल तक लिव इन में भी रहे। लेकिन 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
-
ब्रेकअप के 4 साल बाद उन्हें एक सेलिब्रिटी मैनेजर सरीना मामिक से प्यार हुआ। 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों साथ ही रहते थे।
-
दो बार प्यार होने के बावजूद भी अभय देओल ने अभी तक शादी नहीं की है। जबकि उनकी दोनों छोटी बहनों की शादी हो चुकी है।
-
अभय देओल की उम्र 45 साल है। इस उम्र में उनके चाचा धर्मेंद्र ने दो शादियां कर ली थीं। सिर्फ दो शादियां ही नहीं वह 4 बच्चों के पिता भी बन चुके थे।
-
धर्मेंद्र ही नहीं अभय देओल के परिवार में कोई भी इस उम्र तक कुंवारा नहीं रहा। फिर चाहे वो बॉबी देओल हों या फिर सनी देओल।
-
Photos: Social Media