-  

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से उसमें दो छात्राओं और एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद गुस्साए छात्र जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है कोचिंग का मालिक और कैसे घुसा बेसमेंट में पानी? (PTI)
 -  
जिन तीन छात्रों की मौत हुई है उनकी पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी और नवीन डेल्विन के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिटेनर को अरेस्ट कर लिया है। (PTI)
 -  
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही थी उसका इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज लिए किया जाना था। बेसमेंट को स्टोरेज के लिए एनओसी दी गई थी लेकिन कोचिंग सेंटर ने उसका उल्लंघन किया है। (PTI)
 -  
दरअसल, ओल्ड राजेंद्र नगर के रोड पर अक्सर तेज बारिश की वजह से पानी भर जाता है। वैसे भी बारिश में दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भर जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश के बाद कोचिंग का गेट बंद कर दिया गया था और उसपर स्टील शेड लगा दिया गया था ताकि पानी अंदर नहीं जा पाए। (PTI)
 -  
लेकिन जैसे ही बारिश का पानी सड़क पर ज्यादा भरा तो पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि स्टील शेड तो तोड़ते हुए बेसमेंट में भर गया। कहा जा रहा है कि एक कार के लिए गेट खोला गया था जिसके चलते पानी का लोड बढ़ गया और गेट टूट गया। गेट के टूटते ही सारा पानी बेसमेंट में भर गया। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी जिसमें कई स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे थे। जमीन से बेसमेंट की गहराई करीब 8 फीट नीचे है। (PTI)
 -  
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RAU’S IAS स्टडी सेंटर के मालिक का नाम अभिषेक गुप्ता है और इसका कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह था। दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Abhishek Gupta/Linkedin)
 -  
इस हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोचिंग सेंटर के साथ ही छात्र एमसीडी के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि एमसीडी ने इसे आपदा बताया है लेकिन ये पूरी तरह से लापरवाही है। (Abhishek Gupta/Linkedin)
 -  
rauias.com वेबसाइट के अनुसार इस कोचिंग की स्थापना करीब 70 वर्ष पहले 1953 में डॉ एस राऊ ने की थी। उस दौरान कुछ छात्रों ने उनसे राजनीति विज्ञान पढ़ने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस में होटल पैलेस हाइट्स एंड हैली रोड में एक छोटे से कमरे में कोचिंग की शुरुआत की थी। (vpgupta.com/Website)
 -  
RAU’S IAS स्टडी सेंटर के चेयरमैन का नाम वीपी गुप्ता। अभिषेक गुप्ता इस कोचिंग सेंटर के सीईओ हैं। (vpgupta.com/Website)