-

Bobby Deol Tanya Deol Son: बॉबी देओल भी हेमा मालिनी (Hema Malini), धर्मेंद्र (Dharmendra) और सनी देओल (Sunny Deol) की तरह बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाया है। बॉबी चाहते हैं उनका बेटा भी फिल्म इंजस्ट्री में आए लेकिन वो नहीं चाहते कि जिस तरह से उन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई से समझौता किया उनका बेटा भी करे। बड़े बेटे आर्यमान के करयर को लेकर एक बार बॉबी देओल ने कुल कर अपनी सोच बयां की थी।
-
बॉबी देओल ने तान्या आहूजा से शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यमान और छोटे का नाम धरम देओल है। ( यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी की शादी में आने के लिए जब बॉबी देओल के ससुर ने कर दिया था मना )
-
बॉबी के बड़े बेटे आर्यमान 19 साल के हैं और अमेरिका में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: 20 साल छोटी एयर होस्टेस के लिए बॉबी देओल के ससुर ने छोड़ दी थी पत्नी, बिखर गई थी जिंदगी )
-
आर्यमान देओल ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से स्कूलिंग की है। 2019 में जब आर्यमान ने इंटर पास किया था तब बॉबी ने बेटे की पढ़ाई को लेकर एक इंटरव्यू में अपनी सोच बयां की थी। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
इंटरव्यू के दौरान बॉबी से उनके बेटे आर्यमान के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में पूछा गया। इस पर बॉबी ने जवाब दिया कि एक पिता होने के नाते, वो चाहते हैं कि उनका बेटा पहले पढ़ाई पर ध्यान दे क्योंकि शिक्षा हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखती है। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )
-
बॉबी नहीं चाहते कि उनका बेटा वो गलती करे जो उनसे हुई। बॉबी कहते हैं कि पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उनका बेटा अपने लिए कोई करियर चुनेगा। (यह भी पढ़ें: 26 साल की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं ) -
बता दें कि बॉबी देओल बचपन से एक्टर ही बनना चाह रहे थे। इसी कारण मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बीकॉम के दौरान ही वह इस फील्ड से जुड़ गए थे। एक्टर बनने के लिए बॉबी ने ग्रेजुएशन के आगे पढ़ाई को नहीं चुना। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
फोटोज: सोशल मीडिया