-
अयोध्या में रामलला का मंदिर लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भगवान राम को विराजमान किया जाएगा। (ANI Photo)
-
मगर इस मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। (ANI Photo)
-
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, भगवान हनुमान और गरुड़ की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मूर्तियां राजस्थान के भरतपुर जिले के बंसी पहाड़पुर गांव के हल्के गुलाबी बलुआ पत्थर से बनी हैं। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
इन मूर्तियों को मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर स्लैब पर लगाया गया है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
नीचे की स्लैब पर हाथी की मूर्तियां लगी है, उसके बाद शेर और उसके ऊपर वाले स्लैब में एक तरफ भगवान हनुमान जी की मूर्ति है और दूसरी तरफ गरुड़ देव की मूर्ति लगी है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, श्रद्धालुओं को पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में प्रवेश करना होगा। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
बता दें, मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है और खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: राम मंदिर देखने अगर आप भी जा रहे हैं अयोध्या तो इन 6 जगहों पर न भूलें जाना)
