-
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर को पुष्पों और रोशनी से सजाया गया है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
जगमगाती हुई रोशनी में राम मंदिर की रंगत देखते ही बन रही है। (PTI Photo)
-
सामने आई तस्वीरों में मंदिर में भरपूर रौनक दिखाई दे रही है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
फूलों से सजा मंदिर का प्रांगण और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
राम मंदिर के अंदर का यह नजारा मन मोह लेने वाला है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
मंदिर के बाहरी हिस्से की तस्वीरें भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। (PTI Photo)
-
मंदिर को सजाने के लिए जिन फूलों का इस्तेमाल हो रहा है वो कलकत्ता से मंगाए गए हैं। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
इन फूलों से मंदिर का एक-एक हिस्सा सजाया जा रहा है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
मंदिर को फूलों से सजाने के लिए फूलों के स्पेशल डिजाइन तैयार किए गए हैं। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
इन फूलों ने मंदिर की सुंदरता और दिव्यता को और बढ़ा दिया है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण करने के लिए मंदिर निर्माण का जारी कार्य रोक दिया गया है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के ठीक बाद फिर से काम शुरू कर दिया जाएगा। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
मंदिर की सजावट के साथ-साथ अयोध्या में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में कई सारे जवानों को तैनात किया गया है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
नागर शैली में बन रहे इस तीन मंजिला राम मंदिर में अभी सुरक्षा कारणों की वजह से आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
वहीं, अयोध्या में भारी वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है जो 23 जनवरी तक जारी रहेगी। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अतिथियों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
अयोध्या में सिर्फ उन लोगों को ही एंट्री मिलेगी जिनके पास प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र होगा। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
बता दें कि गर्भगृह में भगवाव राम के बाल स्वरूप की मूर्ति स्थापित की गई है, लेकिन मूर्ति अभी ढकी हुई है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
51 इंच की रामलला की इस मूर्ति को मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
हालांकि, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान 16 जनवरी से आरंभ हो चुके है। (Photo: Ayodhya Wasi/Facebook)
-
प्राण प्रतिष्ठा के दिन 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त है। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
यह समय 22 जनवरी को 12:29 मिनट 8 सेकेंड से 12:30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
-
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी की सुबह रामनगरी पहुंचेंगे। (Photo: @ShriRamTeerth/Twitter)
(यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: रात में रोशनी से नहाया राम मंदिर, तस्वीरें देख हार बैठेंगे दिल)
