-  
  अवध ओधा, विकास दिव्यकीर्ति से लेकर खान सर तक इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे पर इन मशहूर अध्यापकों ने काफी देर से प्रतिक्रिया दी थी। इसी के बाद से ये अध्यापक छात्रों के निशाने पर हैं। (Avadh Ojha/FB)
 -  
  हाल ही में अवध ओझा को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गुंडा बताया। यहां तक कि उनसे ये भी कहा कि वो हिस्ट्री नहीं पढ़ाते बस आकर चार पॉइंट्स लिखा देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं अवध ओझा के कोचिंग की फीस कितनी है। (Avadh Ojha/FB)
 -  
  अवध ओझा की दो कोचिंग संस्थान हैं। एक IQRS IAS और दूसरी कोचिंग संस्थना का नाम अवध ओझा क्लासेस (Avadh Ojha Classes) है। अवध ओझा क्लासेस नाम की वेबसाइट के अनुसार यूपीएससी की फीस अलग-अलग है। (Avadh Ojha/FB)
 -  
  अवध ओझा क्लासेस वेबसाइट के अनुसार यूपीएससी जनरल स्टडीज (UPSC GS) फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर 80 हजार रुपये जीएसटी के साथ और अगर ऑफलाइन जमा करते हैं तो 1 लाख 20 हजार रुपये देने पड़ते हैं। (Avadh Ojha/FB)
 -  
  इसके अलावा अवध ओझा क्लासेस यूपीएससी प्रीलिम्स की टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध कराता है। वेबसाइट के अनुसार इसकी फीस 7999 रुपये है। वहीं, उनकी ये कोचिंग संस्थान UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट फ्री में उपलब्ध कराता है। (Avadh Ojha/FB)
 -  
  बता दें कि अवध ओझा ने भी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC) की तैयारी की थी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्होंने शिक्षक के रूप में नौकरी करनी शुरू की। वो कई बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। (Avadh Ojha/FB)
 -  
  अवध ओझा एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल सर्विस, चाणक्य आईएएस एकेडमी, अनएकेडमी, भाई ठाकुर आईएएस एकेडमी और राव आईएएस जैसे संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। (Avadh Ojha/FB)