-

भारतीय सेना के बेड़े में तीन और अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हो गए हैं। इससे सेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है। अमेरिका में बने अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के आने से भारतीय सेना के टोही अभियानों में मजबूती बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत क्या है और इसे उड़ता हुआ टैंक क्यों करते हैं? (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
उड़ता हुआ टैंक क्यों कहते हैं?
अपाचे एएच-64 अटैक हेलीकॉप्टर को उड़ता हुआ टैंक भी कहा जाता है। दरअसल, यह अपने हमले और दुनिया भर में मौजूद लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में अपनी एडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बैट क्षमता के लिए मशहूर हैं। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB) -
खासियत
अपाचे एएच-64 ई अटैक हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर प्रणालियों से लैस हैं। इनमें हेलफायर मिसाइलें लगी हैं जो बख्तरबंद वाहनों और दुर्गम ठिकानों को नष्ट करने में सक्षम हैं। साथ ही 70 मिमी रॉकेट भी लगा है। वहीं, 30 मिनी चेन गन है जो 1,200 राउंड गोला बारूद दाग सकती है। (Photo Source: Indian Express) -
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर स्टेट ऑफ द आर्ट टार्गेटिंग सिस्टम से लैस हैं जो किसी भी मौसम में टारगेट को लेकर बेहद सटीक डेटा उपलब्ध कराते हैं। इनमें नाइट विजन नेविगेशन सिस्टम लगे हैं। साथ ही लेटेस्ट कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर और वेपन सिस्टम से लैस हैं। इनका इस्तेमाल हमलों के साथ ही सुरक्षा, टोही और शांति अभियानों में भी किया जा सकता है। (Photo Source: Apache Helicopter/FB)
-
1- अपाचे हेलीकॉप्टर में नाइट विजन के साथ थर्मल सेंसर लगा है जो रात में भी लड़ने में सक्षम है। साथ ही किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। (Photo Source: Apache Helicopter/FB)
-
2- अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर 60 सेकंड के अंदर 128 मूविंग टार्गेट्स को पहचान कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। (Photo Source: Indian Express)
-
3- अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी फायरिंग स्पीड है। यह हर मिनट में 625 राउंड फायर कर सकता है। (Photo Source: Indian Express)
-
4- इसमें हाइड्रा 70 रॉकेट और AGM-114 हेलफायर मिसाइल सिस्टम लगा है। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
5- अपाचे हेलीकॉप्टर करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। साथ ही एक बार उड़ने के बाद यह साढ़े तीन घंटे तक हवा में रह सकता है। (Photo Source: Apache Helicopter/FB)
-
कौन-कौन से देश करते हैं इस्तेमाल
भारत के अलावा अमेरिका का यह हेलीकॉप्टर यूनाइटेड किंगडम, इजरायल और मिस्र की सेना भी अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे एडवांस अटैक हेलीकॉप्टरों में की जाती है। (Photo Source: Apache Helicopter/FB) -
भारतीय सेना के पास कितने हैं अपाचे हेलीकॉप्टर
इंडियन आर्मी को मिलने वाले अपाचे हेलीकॉप्टरों की यह दूसरी खेप है और इसे मिलाकर उनके बेड़े में 6 अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हो चुके हैं। वहीं, आर्मी से पहले भारतीय वायुसेना ने भी अपने बेड़े में 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों को शामिल किया था। (Photo Source: Apache Helicopter/FB) दुनिया के 10 देशों की सबसे ताकतवर आर्मी, लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल