-
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन (28 फरवरी) गुजरात के जामनगर में अन्न सेवा के साथ शुरू हुआ था जिसमें 51 हजार स्थानीय लोगों को खाना खिलाया गया था। (PTI)
-
अब एक बार फिर से अंबानी परिवार गरीब परिवारों के लिए आगे आया है और वंचित परिवारों की 50 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से अनंत और राधिका के विवाह की रस्में शुरू हुई हैं। (PTI)
-
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले से आए 50 से अधिक जोड़ों के लिए रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया था। (PTI)
-
इस सामूहिक विवाह में वर और वधू पक्ष के करीब 800 लोग शरीक हुए थे। इस खास मौके पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही इस दौरान अंबानी परिवार ने ऐसे कई सामूहिक विवाह करवाने का भी संकल्प लिया। (PTI)
-
सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद नीता अंबानी ने कहा कि, ‘इन सभी नव विवाहित जोड़ियों को देखकर वो बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि, मैं एक मां हूं और एक मां को बहुत खुशी होती है अपने बच्चों को शादी करते देखकर। आज से राधिका और अनंत के शुभ लगन के सारे उत्सव शुरू हो रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आई हूं, इनका जीवन सुखमय हो’। (PTI)
-
सिर्फ इतना ही नहीं एक माता-पिता अपनी बेटी की विदाई पर जो उसे उपहार के रूप में भेंट देते हैं उसका भी अंबानी परिवार की ओर से प्रबंध किया गया था। प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की लोंग सहित सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट दिए गए। (PTI)
-
इसके अलावा अंबानी परिवार की ओर हर दुल्हन को ‘स्त्रीधन’ के रूप में 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक भी दिया गया। प्रत्येक जोड़े को एक वर्ष के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी उपहार में दिए गए, जिसमें 36 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं जैसे बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, गद्दे, तकिए आदि शामिल थे। (PTI)
-
वहीं, इस सामूहिक विवाह में शामिल हुए लोगों के लिए अंबानी परिवार की ओर से एक भव्य भोज का भी आयोजन किया गया। शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वारल जनजाती द्वारा पारंपरिक तरपा नृत्य प्रस्तुत किया गया। (PTI)
-
बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह 12 जुलाई से शुरू होगा। पहला समारोह शुभ विवाह होगा, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा। वहीं, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा। (PTI)
