-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होनी है। लेकिन इससे पहले दोनों की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई के बीच होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते होगी। (@radhikamerchant_/Insta)
-
जिस क्रूज पर दोनों की प्री वेडिंग सेरेमनी होगी वो तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस है। ये एक तैरता हुआ फाइव स्टार होटल है। इसकी कीमत इतनी है कि आपको जानकर हैरानी होगी। आइए जानते हैं क्रूज की खासियत और कीमत: (@Celebrity Cruises/FB)
-
माल्टा में बने इस क्रूज का नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये क्रूज 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्स से रवाना होगा जो 4280 किलोमीटर का सफर तय कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगा। (@Celebrity Cruises/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में 800 गेस्ट शामिल होंगे जिसमें करीब 300 VVIP होंगे। (@Celebrity Cruises/FB)
-
वहीं, इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ होंगे। क्रूज की पैसेंजर कैपिसिटी की बात करें तो ये 3279 है। (@Celebrity Cruises/FB)
-
अब आते हैं सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज की कीमत पर। जब 2023 में ये क्रूज बना था तब उस दौरान इसको बनाने में करीब 900 मिलियन डॉलर तकरीबन 7475 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे। (@Celebrity Cruises/FB)
-
इस क्रूज पर 17 डेक, सनसेट बार, पूल डेक, रिसॉर्ट डेक, रीट्रीट, ला वॉयस जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं दी गई है। (@Celebrity Cruises/FB)
-
इसके साथ ही क्रूज पर 1 लैप पूल, 2 हॉट टब पूल यहां तक कि वॉकिंग-जॉगिंग के लिए ट्रैक भी है। (@Celebrity Cruises/FB)
-
वहीं, क्रूज में पेंटहाउस सुईट में बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया भी है। (@Celebrity Cruises/FB)