-
आप आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने के कथित अनियमितताओं के संबंध में हुई है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
अमानतुल्लाह खान के पास दिल्ली से लेकर मेरठ तक में करोड़ों की संपत्ति है। आइए जानते हैं उनके पास कितनी संपत्ति है और कितने पढ़े लिखे हैं। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार अमानतुल्लाह खान के पास कुल 3,93,82,762 की संपत्ति है। ये साल 2020 तक की संपत्ति है। (Indian Express)
-
अमानतुल्लाह की पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 16,40,000 आंकी गई है। (Indian Express)
-
अमानतुल्लाह के नाम पर दिल्ली से लेकर मेरठ तक में कई प्रॉपर्टी है। मेरठ में उनके नाम पर एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत 66 लाख रुपये है। (Indian Express)
-
इसके अलावा अमानतुल्लाह के पास दिल्ली के ओखला में 2 करोड़ 30 लाख की एक गैर कृषि भूमि है। वहीं, मेरठ में भी एक गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 41 लाख बताई गई है। (Indian Express)
-
आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली के जामिया नगर में जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 36 लाख रुपये बताई गई है। (Indian Express)
-
एजुकेशन की बात करें तो अमानतुल्लाह खान ने जामिया मिलिया इस्लामिया से सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है। (Indian Express)
