-
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। (@Hardik Pandya/Insta)
-
दोनों की तलाक की खबरें जोरों पर हैं। इसी बीच नताशा स्तांकोविक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो अली गोनी के साथ नजर आईं। इसी के बाद ये खबर और भी तेज हो गई। (@Natasa Stankovic/FB)
-
ऐसे में अली गोनी और हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो अली टीम इंडिया के क्रिकेटर के आगे कहीं भी नहीं टिकते हैं। (@alygoni/FB)
-
जम्मू कश्मीर के रहने वाले अली गोनी ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया है। टीवी में उन्होंने स्प्लिट्सविला सीजन 5 से डेब्यू किया गया था। (@alygoni/FB)
-
अली गोनी बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुके हैं। उस दौरान उनका जैस्मिन भसीन संग रिलेशन खूब चर्चा में रहा। (@alygoni/FB)
-
अली गोनी की नेट वर्थ की बात करें तो वो करीब 17 करोड़ रुपये के मालिक हैं। हर महीने अली करीब 15 लाख रुपये कमाते हैं। (@alygoni/FB)
-
वहीं, हार्दिक पांड्या की संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ करीब 91 करोड़ रुपये है। (@Hardik Pandya/Insta)
-
इसके अलावा हार्दिक ऐड से भी करोड़ों कमाते हैं। ऐसे में हार्दिक के आगे अली गोनी संपत्ति के मामले में आस पास भी नहीं टिकते हैं। (@Hardik Pandya/Insta)