-
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव देश के सबे बड़े राज्य के सीएम रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी (Smajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अखिलेश यादव के परिवार से करीब दर्जन भर लोग राजनीति में सक्रिय है। उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। यूपी के बेहद ताकतवर परिवार से आने वाले अखिलेश यादव को एक बार फोन पर देख लेने की धमकी मिली थी। इस बात का खुलासा खुद अखिलेश ने किया था:
-
पूरा मामला साल 2012 का है। तब अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे। सीएम रहते उन्होंने वूमन हेल्प लाइन 1090 की शुरुआत की थी। (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
1090 के उद्घाटन के मौके पर अखिलेश ने बताय था कि उनको भी उनके मोबाइल फ़ोन पर लगातार धमकियां और गालियां सुनने को मिलती हैं अखिलेश ने कहा था कि लगातार मोबाइल फ़ोन की संख्या बढ़ने के साथ ही इसका दुरूपयोग भी हो रहा है। ( यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश को भी है चिढ़ ) -
बकौल अखिलेश यादव सीएम बनने के बाद एक युवक लगातार उनसे पूछता था कि चुनाव घोषणापत्र के मुताबिक़ लैपटॉप और टैबलेट कब मिलेगा। (यह भी पढ़ें : 45 मिनट तक डिंपल संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश, दरवाजा तोड़ निकाला गया था बाहर) -
अखिलेश ने तब मंच से बताया था कि एक दिन उसने वो शब्द और वो सब कुछ मोबाइल पर कहा जो सोचा नही जा सकता और धमकाया भी उसने। कहा कि अगर लैपटॉप नही मिलेगा, तो देख लेंगे आप लोगों को। मोबाइल पर गाली गलौज भी किया। ( यह भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव के सामने घुटनों पर बैठ गए थे IPS अफसर ) -
सीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उस युवक को ढूंढ़ निकाला। अखिलेश के मुताबिक उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि उस नौजवान पर कोई कार्रवाई ना की जाए। (यह भी पढ़ें: मुलायम की दूसरी पत्नी हैं साधना, सौतेले बेटे अखिलेश यादव संग ऐसे हैं संबंध )
-
Photos: PTI and Social Media