-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 51 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी नाक से जुड़ा एक किस्सा। अखिलेश यादव का एक पसंदीदा गेम उनकी टेढ़ी नाक का कारण बना था। (@Akhilesh Yadav/FB)
-
अखिलेश यादव के पिता और यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की नाक टेढ़ी थी और साथ ही उनके चाचा शिवपाल यादव की भी नाक टेढ़ी है। ऐसे में लोगों को लगता है कि अखिलेश यादव की टेढ़ी नाक होने के पीछे वंशानुगत कारण है। लेकिन ऐसा नहीं है। (@Akhilesh Yadav/FB)
-
कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी नाक टेढ़ी होने के पीछे फुटबाल है। अखिलेश यादव को शुरुआत से ही फुटबॉल खेलना काफी पसंद है। ये उनके पसंदीदा खेलों में से एक है। (@Akhilesh Yadav/FB)
-
एक बार जब वो फुटबॉल खेल रहे थे तब गेंद उनकी नाक पर आकर लग गई। इस हादसे में उनकी नाक टेढ़ी हो गई थी। इसके बाद उनके पिता मुलायम सिंह यादव उन्हें डॉक्टर कक्कड़ के पास लेकर गए। (Indian Express)
-
अखिलेश यादव की नाक को देख कर डॉक्टर ने पूछा की क्या उनकी शादी हो गई है? इसपर अखिलेश यादव ने जवाब दिया हां। इसके बाद उन्होंने कहा फिर सीधी करवाने की कोई जरूरत नहीं है और इसके बाद उन्होंने आज तक इसका इलाज नहीं करवाया। (@Akhilesh Yadav/FB)
-
अखिलेश यादव को न सिर्फ फुटबॉल बल्कि क्रिकेट और बैडमिंटन भी खेलना काफी पसंद है। (@Akhilesh Yadav/FB)
-
एक बार अखिलेश यादव के छोटे और सौतेले भाई की पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बताया था कि वो बैडमिंटन खेलने के भी शौकीन हैं। जब भी समय मिलता है तो प्रतीक और अखिलेश यादव साथ में बैडमिंटन खेलते हैं। (Indian Express)
