#मोदी_की_बर्बादी के बहाने टि्वटर पर छिड़ी नरेंद्र मोदी और शाहरुख खान के फैंस में जंग
टि्वटर पर मंगलवार को #मोदी_की_बर्बादी हैशटैग कई घंटे तक ट्रेंड करता रहा। इस ट्रेंड पर 15000 से भी ज्यादा ट्वीट किए गए। ज्यादातर ट्वीट्स में मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति, आर्थिक नीतियों और आरएसएस को लेकर व्यंग्य किए गए। इस हैशटैग के साथ जहां मोदी समर्थकों ने ट्वीट किए, वहीं फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के…
टि्वटर पर मंगलवार को #मोदी_की_बर्बादी हैशटैग कई घंटे तक ट्रेंड करता रहा। इस ट्रेंड पर 15000 से भी ज्यादा ट्वीट किए गए। ज्यादातर ट्वीट्स में मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति, आर्थिक नीतियों और आरएसएस को लेकर व्यंग्य किए गए। इस हैशटैग के साथ जहां मोदी समर्थकों ने ट्वीट किए, वहीं फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के फैंस ने भी खूब पोस्ट किए।
टि्वटर पर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 1.9 करोड़ से ज्यादा है। #मोदी_की_बर्बादी को ट्रेंड करता देख वे नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गए। वैसे देखने में यह भी आया कि #मोदी_की_बर्बादी ट्रेंड में काफी ट्वीट्स शाहरुख खान के फैंस ने किए थे, यही कारण रहा कि मोदी के समर्थकों ने शाहरुख खान की फिल्म फैन को निशाने पर ले लिया। फैन 15 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।