-
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की एक सेल्फी शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हैशटैग #Melodi का इस्तेमाल किया है। (Photo Source: @giorgiameloni/instagram)
-
कैप्शन में उन्होंने लिखा, “COP-28 में अच्छे दोस्त”। इस सेल्फी में दोनों देश के पीएम मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मेलोनी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।(REUTERS Photo)
-
वहीं पोस्ट में इस्तेमाल किए गए हैशटैग को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं। बता दें, #Melodi पीएम मेलोनी और मोदी दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है। (PTI Photo)
-
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में ‘वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट’ (COP-28 समिट) का आयोजन किया गया था। इस बैठक में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इसी दौरान पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली है। (AP Photo)
-
ये सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और चर्चा का विषय बन गई है। इसी साल सितंबर में दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री मेलोनी ने हिस्सा लिया था। इस दौरान भी पीएम मोदी और मेलोनी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी और सोशल मीडिया पर छा गई थीं। (PTI Photo)
-
वहीं, अक्टूबर में पीएम जॉर्जिया का पति एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने की भी खबर आई थी। जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा था कि वो अपने पति के साथ 10 साल का रिश्ता खत्म कर रही हैं। (Photo Source: Indian Express)
-
दरअसल, जॉर्जिया मेलोनी और एंड्रिया गिआंब्रूनो ने आधिकारिक रूप से शादी नहीं की थी। दोनों बिना शादी के ही 10 सालों तक पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2006 में हुआ था। वहीं, दोनों के अलग होने की वजह एंड्रिया गिआंब्रूनो की किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर है। (Photo Source: @giorgiameloni/instagram)
(यह भी पढ़ें: मणिपुर बारात लेकर पहुंचे रणदीप हुड्डा, मैतई रीति-रिवाजों से रचाई शादी)