-
उत्तर प्रदेश के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी की इसी साल 28 मार्च को मौत हो गई थी। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई थी। हालांकि, मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों ने जेल प्रशासन पर उन्हें जहर देकर मारने का आरोप लगाया था जिसे लेकर मजिस्ट्रियल जांच कराई गई। (Photo: Indian Express)
-
इम मामले में बांदा के जिलाधिकारी ने अब अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी है जिसमें मौत की वजह जहर नहीं बल्कि हार्ट अटैक बताई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार अंसारी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई थी। इसके साथ जेल प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के परिजनों को कई बार नोटिस भेज कर बुलाने की कोशिश की थी लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ था। (Photo: Abbas Ansari/Insta)
-
मुख्तार अंसारी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके घर का अब सबसे अमीर शख्स कौन हैं। आइए जानते हैं: (Photo: Abbas Ansari/Insta)
-
मुख्तार अंसारी ने साल 2017 के लोकसभा चुनाव में जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था उसके अनुसार myneta.info वेबसाइट ने उनकी नेट वर्थ 21 करोड़ रुपये बताई है। जिसमें सबसे अधिक संपत्ति उनकी पत्नी के नाम थी। (Photo: Abbas Ansari/Insta)
-
http://www.myneta.info वेबसाइट के अनुसार उनकी पत्नी अफशां अंसारी के नाम पर एक पजेरो स्पोर्ट कार है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई है। इसके अलावा उनके पास 58 लाख रुपये की ज्वेलरी है जिसमें सोना, चांदी और हीरा शामिल है। (Umar Bin Mukhtar Ansari/Insta)
-
इसके साथ ही अफशां अंसारी के नाम पर एक एनपी बोर रिवाल्वर है जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। (Umar Bin Mukhtar Ansari/Insta)
-
मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर करोड़ों की जमीन भी है। अफशां अंसारी के नाम पर 11 करोड़ 62 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय घर शामिल है। (Umar Bin Mukhtar Ansari/Insta)
-
मुख्तार अंसारी और अफशां अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी भी राजनीति में सक्रिय हैं। अब्बास अंसारी मऊ के विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। myneta.info वेसबाइट के अनुसार अब्बास अंसारी की कुल नेट वर्थ 9 करोड़ रुपये है। (Photo: Indian Express)
-
अब्बास अंसारी के पास करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय घर शामिल है। अब्बास अंसारी के पास ही एक रिवॉल्वर है जिसकी कीमत 43 लाख रुपये बताई गई है। (Umar Bin Mukhtar Ansari/Insta)