-
इस वक्त नेपाल जेन-ज़ी के आक्रोश की आग में जल रहा है। नेपाल की अर्थव्यवस्था कई वर्ष पीछे पहुंच गई है। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब अंतरिम सरकार के मुखिया के नाम पर सहमति बन गई है। नेपाल के Gen-Z आंदोलनकारियों ने कुलमन घीसिंग को अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में समर्थन किया है। (Photo: Kulman Ghising/FB) कौन हैं बालेन शाह जो Gen-Z प्रदर्शनकारियों के बने हीरो?
-
कुलमन घीसिंग की छवि एक ईमानदार अफसर के रूप में है। एक समय ऐसा था जब वो केपी ओली सरकार से भिड़ गए थे। आइए जानते हैं कौन हैं? (Photo: Kulman Ghising/FB)
-
कुलमन घीसिंग बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं और काठमांडू घाटी में लंबे समय से चली आ रही बिजली कटौती को खत्म करने को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। (Photo: Kulman Ghising/FB)
-
कुलमन घीसिंग नेपाल एक सिविल इंजीनियर और सार्वजनिक सलाहकार हैं। उनका नाता भारत से भी है। साल 1970 में नेपाल के रामेछाप जिले में जन्में कुलमन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूल से पूरी की। (Photo: Kulman Ghising/FB) दुबई-चीन नहीं इस खुफिया जगह पर छिपें हैं नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
-
इसके बाद वो भारत के जमशेदपुर आ गए। यहां के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके आगे की पढ़ाई के लिए वो वापस नेपाल चले गए जहां और लचौक इंजीनियरिंग कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। (Photo: Kulman Ghising/FB)
-
कुलमन घीसिंग ने नेपाल इलेक्ट्रॉनिक अथॉरिटी के प्रबंध निदेशक के पद पर दो कार्यकाल (2016-2020 और 2021-2025) पूरा किया। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि लंबे समय से जारी बिजली कटौती की समस्या को खत्म करना था। इसी के चलते उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ी। (Photo: Kulman Ghising/FB)
-
इसी साल मार्च 2025 में उन्हें NEA से तब हटाया गया जब उनके दूसरे टर्म को पूरा होने में सिर्फ चार महीने बचे थे। उन पर सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना, भारत के साथ बिजली एक्सचेंज करारों में अनुमोदन न लेना, समय पर प्रदर्शन रिपोर्ट न देना, बोर्ड के फैसलों को बाधित करना आरोप लगाकर हटाया गया। उनके हटते ही नेपाल में फिर से बिजली कटौती की समस्या बढ़ने लगी जिसके बाद आम जनता परेशान हो गई और उनके जुबान पर कुलमन घीसिंग का नाम एक हीरो के रूप में चढ़ गया। (Photo: Kulman Ghising/FB)
-
ओली सरकार ने कुलमन घीसिंग को जब हटाया तो नेपाल में जमक प्रोटेस्ट हुआ था। लोगों ने ओली सरकार पर एक ईमानदार अफसर को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उस दौरान सदन से लेकर सड़क तक पर जमकर प्रदर्शन हुए थे। (Photo: Kulman Ghising/FB) नेपाल के पास क्यों नहीं है नोट छापने की मशीन, किस देश से छपवाता है अपनी करेंसी?