-
शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। भारत में वीडिओ कॉल स्कैम के हाल ही में एक नया साइबर अपराध सामने आया है, जिसमें लोगों को WhatsApp पर एक फर्जी शादी का कार्ड भेजा जा रहा है। (Photo Source: Pexels)
-
इसकी जानकारी तेलंगाना स्टेट साइबर सिक्योरिटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह स्कैम आमतौर पर एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बनाता है। (Photo Source: @TGCyberBureau/twitter)
-
कैसे होता है ये साइबर अपराध?
आपको एक अनजान नंबर से एक PDF फाइल भेजी जाती है, जिसे शादी का कार्ड बताया जाता है। जब आप इस PDF को डाउनलोड करते हैं तो आपको बिना पता लगे आपके फोन में एक APK फाइल भी डाउनलोड हो जाती है, जो आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देती है। (Photo Source: @Sarvesh280989/twitter) -
एक बार यह मालवेयर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है, तो आपके फोन में मौजूद बैंकिंग ऐप्स, OTPs और अकाउंट डिटेल्स तक हैकर्स की पहुंच हो जाती है। इसके बाद हैकर्स आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
कैसे बचें इस साइबर अपराध से?
अनजान नंबरों से आए हुए PDF फाइल्स को डाउनलोड न करें। अगर आपको कोई शादी का कार्ड मिलता है, तो पहले उस व्यक्ति से कन्फर्म कर लें। इसके अलावा अपने मोबाइल फोन में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। (Photo Source: Pexels) -
अपने मोबाइल फोन में लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स लगाएं। अपने फोन में अलग से एक पेमेंट ऐप रखें, जिससे आप डेली ट्रांजेक्शन कर सकें। इस स्कैम के बारे में अपने परिवार और दोस्तों को बताएं, ताकि वे भी सतर्क रहें। (Photo Source: Pexels)
-
इस तरह के साइबर अपराधों से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। अगर आपको किसी तरह का शक होता है, तो तुरंत साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क करें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: भारत ही नहीं, इस देश में भी हाथ जोड़कर किया जाता है ‘नमस्ते’)