-
निदास ट्रॉफी के मुकाबले मंगलवार से शुरू हो चुके हैं। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज खेली जा रही है। वैसे, तो प्रत्येक मैच प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों के करियर के लिहाज से अहम होता है। लेकिन यह सीरीज भारतीय टीम में जगह बनाने वाले कुछ नए खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है। दरअसल विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में, टीम का हिस्सा बनने वाले नए क्रिकेटर्स का पूरा प्रयास होगा कि अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया जाए और राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की जाए। (Source: PTI/IPL)
-
ऋषभ पंत एक बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। ऋषभ को अभी तक भारत के लिए केवल दो टी20 मैच ही खेलने के लिए मिले हैं। ऐसे में, ऋषभ के पास शानदार मौका है कि निदास ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह मजबूत करें। (Source: PTI)
-
वॉशिंगटन सुंदर को भी ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है। सुंदर ने अपनी स्पिन बॉलिंग से का कमाल दिखाया है। पिछले साल दिसंबर में सुंदर ने राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया था। (Source: IPL/BCCI)
-
27 वर्षीय विजय शंकर तमिलनाडु के हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे विजय की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। (Source: PTI)
-
मोहम्मद सिराज भारत के लिए अब तक दो टी20 मैच खेल चुके हैं। सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी हद तक प्रभावित भी किया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से खुद को बेहतर साबित नहीं कर पाए हैं। (Source: PTI)
-
दीपक हूडा भी उन नए क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्हें निदास ट्रॉफी के लिए चुना गया है। हूडा को अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। वडोदरा के इस 22 वर्षीय क्रिकेटर की पहचान एक ऑलराउंडर के रूप में है। (Source: PTI)
