-
पीएम नरेंद्र मोदी ने कल शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली। नई कैबिनेट में युवा नेताओं के साथ 7 महिला मंत्रियों को जगह मिली है। (@Rakshatai khadse/FB)
-
मोदी कैबिनेट 3.0 में जिन 7 महिलाओं ने मंत्री पद की शपथ ली है उनमें निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, निमुबेन बंभानिया और शोभा करंदलाजे का नाम शामिल है।
-
इन 7 महिलाओं की संपत्ति की बात करें तो सबसे अमीर रक्षा खडसे हैं जो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। रक्षा खडसे महाराष्ट्र के रावेर से चुनाव जीती हैं।
-
रक्षा खडसे महाराष्ट्र के वरिष्ठ एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं और निखिल खडसे की पत्नी हैं जिन्होंने साल 2013 में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
-
myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, रक्षा खड़से की नेट वर्थ 18 करोड़ रुपये है। जिन 7 महिलाओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है संपत्ति के मामले में सबसे अमीर रक्षा खडसे ही हैं।
-
उनके नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 3,49,28,307 रुपये जमा हैं। इसके अलावा रक्षा खडसे ने 3,76,87,932 रुपये कई कंपनियों के बांड, डिबेंचर और शेयर में इन्वेस्ट कर रखा है।
-
2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रक्षा ने एलआईसी और कई अन्य बीमा पॉलिसियां ले रखी है। हालांकि, उनके पास 77 लाख रुपये की देनदारी भी है।
-
रक्षा खडसे के पास कई कृषि भूमि है जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसके अलावा 8,33,02,000 रुपये की उनके पास गैर कृषि भूमि है।
-
रक्षा खडसे के पास मुंबई के जलगांव में 92 लाख रुपये की तीन कमर्शियल बिल्डिंग। वहीं, उनके पास तीन आवासीय घर है जिनकी कीमत 2,29,83,000 रुपये है।
