-
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक अफवाह के चलते कई लोगों की जान चली गई। दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में अचानक आग लगने की अफवाह फैली जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं कैसे आग लगने की अफवाह उड़ी: (Photo: Indian Express)
-
जब पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की अफवाह फैली तो लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई। (Photo: Indian Express)
-
यह घटना शाम करीब 4 बजे की है। जब यात्रियों को पता चला कि ट्रेन में आग लग गई थी तो वो घबरा गए और जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रूक गई। (Photo: Indian Express)
-
पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी। जैसे ही ट्रेन रूकी लोग आनन-फानन में उतरने लगे और ठीक उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी पटरी पर आ गई। (Photo: Indian Express)
-
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी। इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है जिसके बाद लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया। (Photo: Indian Express)
-
रेलवे के अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भुसावल के DRM हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए हैं। एक मेडिकल टीम भी वहां भेजी गई है। रेलवे मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि लगभग 30-35 यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूद गए, जिनमें से कुछ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। (Photo: Indian Express)
-
अभी तक इस हादसे में 8-10 लोगों के मरने की खबर है और कई लोग घायल हुए हैं। बता दें कि, साल 2025 का पहला सबसे बड़ा हादसा है। इससे पहले साल 2024 में कई बड़े ट्रेन हादसे हुए थे। (Photo: Indian Express)
