-

केरल की प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन आज (17 जून, 2017) होगा जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। देश के पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेट्रो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में यातायात भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। आइए जानें कोच्चि मेट्रो की कुछ खास बातें-
-
कोच्चि मेट्रो का विस्तार 27 किलोमीटर तक किया जाएगा जबकि इसका पहला फेज 13.3 किलोमीटर का होगा।
कोच्चि देश का ऐसा पहला शहर होगा जहां वाटर मेट्रो होगी और यहां मेट्रो के लिए फीडर सर्विस की सुविधा होगी। साथ ही ये भारत का एकीकृत मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा। -
ये देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जहां ट्रांसजेंडर लोगों की नियुक्ति की जाएगी। माना जा रहा है कि 23 ट्रांसजेंडरों को उद्घाटन से पहले ही नियुक्त किया जा चुका है।
-
कोच्चि में देश की ऐसी पहली मेट्रो होगी जिसमें बड़े पैमाने पर सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मेट्रो के 22 स्टेशनों पर पूरी तरह से सोलर पैनल लगे होंगे।
-
मेट्रो में इस्तेमाल होने वाली बिजली के 25 फीसदी हिस्से का उत्पादन इन्हीं पैनलों से करने का लक्ष्य रखा गया है।
-
इस योजना के लिए कुल 5,180 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान रखा गया था।