-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और वहां तैनात वायुसेना और थलसेना के जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान की ओर से हाल ही में यह दुष्प्रचार किया जा रहा था कि उसने आदमपुर एयरबेस पर हमला कर भारत को भारी नुकसान पहुंचाया है। (ANI Photo)
-
ऐसे में पीएम मोदी का अचानक आदमपुर पहुंचना सिर्फ जवानों का हौसला बढ़ाना नहीं, बल्कि पाकिस्तान को सीधा और कड़ा संदेश देना भी है—कि ‘भारत डरने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश है।’ (Photo Source: @narendramodi/X)
-
पीएम मोदी ने किया जवानों का सम्मान
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा— “आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला।” (Photo Source: @narendramodi/X) -
उन्होंने आगे लिखा— “साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।” (Photo Source: @narendramodi/X)
-
जवानों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने न केवल उनके साहस की तारीफ की, बल्कि यह भी जताया कि देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता। आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि भारत अपने जवानों के साथ खड़ा है—सीमा पर भी और मनोबल के स्तर पर भी। (Photo Source: @narendramodi/X)
-
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट
सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की जानकारी दी थी और बताया था कि इस कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह हिल गया। (Photo Source: @narendramodi/X) -
उन्होंने कहा— “भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा और बौखलाहट में आ गया है। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया और हमारे सैन्य ठिकानों, स्कूलों, मंदिरों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। लेकिन इसमें भी वह खुद ही बेनकाब हो गया।” (Photo Source: @narendramodi/X)
-
इस बयान के 12 घंटे के भीतर ही आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने पाकिस्तान को यह दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ बात नहीं, बल का भी जवाब बल से देगा। (ANI Photo)
-
“दुश्मन पायलट ठीक से क्यों नहीं सो पाते?”
पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह आदमपुर एयरबेस की दीवार के सामने खड़े हैं। दीवार पर लिखा है—”दुश्मन पायलट ठीक से क्यों नहीं सो पाते?” इस लाइन का संदर्भ साफ है—भारतीय वायुसेना की ताकत और तत्परता दुश्मनों को हर पल डर में जीने को मजबूर करती है। (Photo Source: @narendramodi/X) -
जवानों में दिखा जोश, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे
पीएम मोदी के आगमन से जवानों का उत्साह चरम पर था। ‘भारत माता की जय’ के नारों से आदमपुर एयरबेस गूंज उठा। पीएम मोदी ने उनके साथ समय बिताया, उनका हौसला बढ़ाया और इस मौके पर कई तस्वीरें भी साझा कीं जो देश के नागरिकों को गौरवान्वित करने वाली हैं। (ANI Photo) -
“टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते”
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब भारत की नीति साफ है— “टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते, और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।” (ANI Photo) -
ऑपरेशन सिंदूर जारी है…
प्रधानमंत्री की आदमपुर यात्रा का साफ संकेत है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। भारत ने भले ही 10 मई को पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई हो, लेकिन यह सिर्फ एक ठहराव है, समाप्ति नहीं। भारत की अगली कार्रवाई पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करेगी। (Photo Source: @narendramodi/X)
(यह भी पढ़ें: जंग, जज़्बा और जीत: भारत-पाक युद्ध पर बनी 11 फिल्में जो दिल में भर देंगी जोश और आंखों में आंसू)
