-
नेपाल इस वक्त जेन-जी के आक्रोश के आग में जल रहा है। सरकार ने सोशल मीडिया पर जैसे ही बैन लगाया वैसे ही वहां के युवा भड़क गए और सड़कों पर उतर आए। (Photo: PTI) कौन हैं बालेन शाह जो Gen-Z प्रदर्शनकारियों के बने हीरो?
-
इस वक्त नेपाल में कोई भी मंत्री सुरक्षित नहीं है। वहां की जनता जिस भी विपक्ष के नेता को पा रही है उसपर हमला बोल दे रही है। कई नेताओं और मंत्रियों को जनता की भीड़ ने बुरी तरह पीटा है। (Photo: PTI)
-
प्रधानमंत्री आवास से लेकर वहां की अदालत तक पर जनता का कब्जा है। युवाओं का आक्रोश बढ़ता देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उनके साथ अन्य कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। (Photo: PTI)
-
इस्तीफा देने का बाद केपी शर्मा ओली अचानक गायब हो गए। इस बीच लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन या फिर दुबई में शरण ले ली है। (Photo: PTI)
-
लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली न तो दुबई, चीन या फिर किसी अन्य देश में हैं। आइए जानते हैं वो किस खुफिया जगह पर छिपे हुए हैं। (Photo: KP Sharma Oli/FB)
-
केपी शर्मा ओली ने खुद इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बताया है कि वह कहां है। उन्होंने बताया कि वो शिवपुरी में ही हैं जहां नेपाली सेना के सुरक्षा घेरे में रह रहे हैं। (Photo: KP Sharma Oli/FB)
-
केपी शर्मा ओली ने फेसबुक (मेटा) पर एक पत्र साझा करते हुए बताया कि वह सेना के जवानों के बीच सुरक्षित हैं और इस सन्नाटे में भी बच्चों और युवाओं को याद कर रहे हैं। (Photo: KP Sharma Oli/FB)
-
अपने पत्र में उन्होंने इस आंदोलन को गहरी साजिश बताया है। ओली ने पत्र में लिखा कि, अगर वो अडिग न रहते तो अब तक हार मान चुके होते। सोशल मीडिया कंपनियों पर नियम लागू करने से लेकर लिपुलेक, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बताने तक कई फैसलों को अपनी जिद का नतीजा बताया। (Photo: KP Sharma Oli/FB) नेपाल के पास क्यों नहीं है नोट छापने की मशीन, किस देश से छपवाता है अपनी करेंसी?