-
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। अपनी पीढ़ी के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक,उन्होंने यूपी में राजनीतिक के लिए नए नियम और मानक स्थापित किए। उनका पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा। इस दौरान तमाम नेताओं और समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी।
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। (PTI)
-
जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा,तो उनके समर्थक “नेताजी” के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान समर्थकों की लंबी लाइन करीब 5 किमी रही।
-
सपा संस्थापक के पार्थिव शरीर पर शोक व्यक्त करते परिजन। (PTI)
-
सैफई वह जगह थी जहां मुलायम ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा की और कुश्ती सीखी। यह “वीआईपी गांव” बनने से बहुत पहले और सैफई महोत्सव के साथ एक सेलिब्रिटी गंतव्य बन गया था,जब सपा सत्ता में थी और मुलायम मुख्यमंत्री थे।.
-
सैफई की सड़कों पर मुलायम सिंह यादव के समर्थक।
-
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार,,जब मुलायम के शरीर को पास के एक हनुमान मंदिर के पीछे एक मैदान में दाह संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।.
-
सोमवार की शाम नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे समर्थक।
-
सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते लोग। (PTI)