-

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव 8 जून, गुरुवार को एक वातानुकुलित बस में बैठकर वृंदावन पहुंचे।
-
मन्नत पूरी करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को लगातार 3 दिन तक वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुबह-शाम निर्जला रहकर पूजा-पाठ करना होगा।
-
बांके बिहारी मंदिर में पूजा करने के बाद तेज प्रताप वृंदावन की गलियों में घूमते हुए दिखाई दिए।
-
तेज प्रताप अपने दोस्तों और गार्ड्स के साथ वृंदावन की गलियों में घूमते हुए।
-
वृंदावन की गलियों में घूमते हुए तेज प्रताप निधिवन पहुंचे।
-
निधिवन में तेज प्रताप ने काफी समय बिताया और पूरी वन का भ्रमण किया।
-
साथी-बंधुओं के साथ वृदावन की गलियों में घूमते तेज प्रताप यादव।
-
कृष्ण नगरी गोकुल की गलियों में साथियों के साथ तेज प्रताप, जहां पर नटखट गोपाल का लालन-पालन हुआ था।
-
गोकुल में घूमते हुए तेज प्रताप श्री नंद भवन चौरासी खम्भा मंदिर पहुंचे।
-
कान्हा के पिता नंद के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए तेज प्रताप यादव।
-
नंद मंदिर में तेज प्रताप यादव ने झूले पर विराजमान कन्हैया को झूला झुलाया।
-
कान्हा की आस्था में लीन तेज प्रताप यादव ने काफी समय श्री नंद भवन चौरासी खम्भा मंदिर में बिताया।
-
नंद मंदिर के बाद तेज प्रताप गोकुल की अनाथ गौशाला पहुंचे।
-
गोशाला में तेज प्रताप ने गाय के लिए अपना प्रेम दिखाते हुए सेवा दान किया।
-
गौशाला की गायों को प्रेम से देखते तेज प्रताप यादव।
-
गौशाला में गायों को चराते हुए तेज प्रताप यादव।
-
गाय चराने के बात तेज प्रताप ने गाय का दूध भी निकाला, जिसके बाद वह काफी खुश दिखाई दिए।
-
गौशाला में गायों के साथ समय बिताने के बाद तेज प्रताप शाम को बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर पहुंचे।
-
राधा रानी मंदिर में तेज प्रताप संध्या आरती में शामिल हुए।
-
संध्या आरती के बाद राधा रानी से मंदिर से निकलते हुए तेज प्रताप।