-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को एक ऐतिहासिक सौगात देते हुए कटरा से श्रीनगर तक देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस उद्घाटन के साथ ही देश के सबसे उत्तरी राज्य को अब सालभर रेल संपर्क की सुविधा मिल गई है, जो कि तकनीक, सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिहाज से एक रिवॉल्यूशनरी स्टेपहै। (PTI Photo)
-
क्या खास है कश्मीर वाली वंदे भारत ट्रेन में?
सर्दियों के लिए खास डिजाइन
यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विशेष रूप से हिमालय की कठोर सर्दियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। यह ट्रेन -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी बर्फबारी और हिमपात के बीच सुचारू रूप से चल सकती है। (AP Photo) -
इसमें लगे हीटेड विंडशील्ड, एयर ड्रायर सिस्टम, और थर्मल इन्सुलेटेड वॉशरूम्स इसे बर्फीली घाटियों में भी चालू रखने में मदद करते हैं। (PTI Photo)
-
ड्राइवर की सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीक
ड्राइवर की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए फ्रंट लुकआउट ग्लास में हीटिंग एलिमेंट्स लगाए गए हैं, जो बर्फ या कोहरे में भी क्लियर विजन देते हैं। साथ ही एंटी-स्पॉल लेयर जैसे फीचर इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं। (PTI Photo) -
यात्रियों के लिए आरामदायक सफर
पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, सीसीटीवी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर सिस्टम, और वाइड गैंगवे जैसी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को सहज और तेज यात्रा का अनुभव देती हैं। (ANI Photo) -
बिजली से संचालित, डीजल रहित यात्रा
यह ट्रेन पूरी तरह बिजली से चलती है और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत चेन्नई स्थित ICF फैक्ट्री में निर्मित की गई है। यह पर्यावरण के प्रति भी सेंसिटिविटी को दर्शाता है। (PTI Photo) -
रूट और शेड्यूल:
ट्रेन संख्या 26401/26402:
26401: कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना, बनिहाल 9:58 बजे, श्रीनगर 11:08 बजे।
26402: श्रीनगर से दोपहर 2:00 बजे रवाना, बनिहाल 3:10 बजे, कटरा 4:48 बजे।
सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को नहीं चलेगी। (ANI Photo) -
ट्रेन संख्या 26403/26404:
26404: श्रीनगर से सुबह 8:00 बजे रवाना, बनिहाल 9:02 बजे, कटरा 10:58 बजे।
26403: कटरा से दोपहर 2:55 बजे रवाना, बनिहाल 4:40 बजे, श्रीनगर 5:53 बजे।
सप्ताह में 6 दिन, बुधवार को नहीं चलेगी। (PTI Photo) -
कितना होगा किराया?
चेयर कार: ₹715 (सभी शुल्क समेत)
एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹1320 (PTI Photo) -
इंटेंसिटी और तकनीक का संगम
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा महज 3 घंटे में तय करेगी। यह समय पहले की तुलना में 2-3 घंटे कम होगा। यह न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगा, बल्कि घाटी में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगा।(AP Photo) -
एतिहासिक इंजीनियरिंग का नजारा
इस ट्रेन की यात्रा चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और भारत के पहले केबल स्टे ब्रिज अंजी खड्ड से भी होकर गुजरेगी, जो इंजीनियरिंग के चमत्कार हैं। (PTI Photo) -
कश्मीर का सपना हुआ साकार
शताब्दियों से जिस रेल कनेक्टिविटी का सपना जम्मू-कश्मीर देखता रहा, वह अब हकीकत बन चुका है। वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में अब हर भारतीय बिना किसी मौसम की चिंता किए कश्मीर की बर्फीली वादियों, देवदार के जंगलों और गुलाबी सेब के बागानों का लुत्फ उठा सकता है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत: सप्ताह में कितने दिन होगा संचालन?)
